सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब वन मंडल के तहत जंगली हाथियों का तांडव जारी है. बहराल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे तीन हाथियों के एक झुंड ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. तीन दिन के अंदर क्षेत्र में हाथियों की दस्तक की ये दूसरी घटना है. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया.
एक पाइप लाइन को भी तोड़ डाला
डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि हाथियों ने तरण सिंह की गेहूं की फसल, आम के बगीचे, इसके साथ लगती अवतार सिंह और बलजीत सिंह की बरसीन और गेहूं की फसल को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया. साथ-साथ एक पाइप लाइन को भी तोड़ डाला. इसके बाद तीनों हाथी बहराल बीट के मस्तली जंगल की तरफ रूख कर गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक से डेढ़ बीघा भूमि पर हाथियों ने फसलों को क्षति पहुंचाई है. हालांकि सही नुकसान का आंकलन पटवारी द्वारा मौके का मुआयना करने के बाद ही सामने आ सकेगा. डीएफओ ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

"बहराल क्षेत्र में तीन जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में अब लोग जंगल की तरफ न जाएं. अपने घर के पास लाइट का इंतजाम जरूर रखें और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग से संपर्क करें." - ऐश्वर्य राज, डीएफओ, पांवटा साहिब वन मंडल

3 दिन में दूसरी घटना
बता दें कि क्षेत्र में हाथियों की दस्तक की तीन दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले गत बुधवार की रात को भी तीन हाथियों ने ही धूतनपुर जंगल में फॉरेस्ट की जमीन पर दर्जनों पौधों को नष्ट कुछ आरसीसी के पोल भी तोड़ दिए थे.