ETV Bharat / state

रायगढ़ में जंगली हाथी का आतंक, महुआ बीनने गए ग्रामीण को कुचलकर मारा - ELEPHANT ATTACK

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:00 AM IST

रायगढ़ जिले के कुडेकेला गांव में शनिवार को जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. हाथी के हमले के वक्त मृतक महुआ के बीज इकट्ठा करने जंगल में गया हुआ था.

Elephant Attack in Raigarh
रायगढ़ में हाथी का हमला (ETV Bharat)

रायगढ़ : जिले में छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव में शनिवार को जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. हाथी के हमले में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वन अधिकारियों ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक ग्रामीण के परिजनों को वन अमले ने सहायता राशि दी है.

महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था ग्रामीण : धरमजयगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया, "घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव के पास सुबह हुई. राजूदास महंत नाम के व्यक्ति पर हाथी ने तब हमला किया जब वह महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था. हाथी के हमले से बचने की ग्रामीण ने कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सका.

"कुडेकेला गांव के पास एक ग्रामीण की मौत हुई है. वन कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है." - अभिषेक जोगावत, प्रभागीय वन अधिकारी, धरमजयगढ़

छत्तीसगढ़ में, खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष चिंता का विषय रहा है. इस खतरे का सामना करने वाले जिलों में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल हैं. वन विभाग के अनुसार, यहां पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं.

(पीटीआई)

छत्तीसगढ़ के हाथियों को भा रहा कटघोरा का जंगल, 50 हाथियों का बना रहवास - Katghora forest elephant House
मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh

रायगढ़ : जिले में छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव में शनिवार को जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. हाथी के हमले में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वन अधिकारियों ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक ग्रामीण के परिजनों को वन अमले ने सहायता राशि दी है.

महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था ग्रामीण : धरमजयगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया, "घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव के पास सुबह हुई. राजूदास महंत नाम के व्यक्ति पर हाथी ने तब हमला किया जब वह महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था. हाथी के हमले से बचने की ग्रामीण ने कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सका.

"कुडेकेला गांव के पास एक ग्रामीण की मौत हुई है. वन कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है." - अभिषेक जोगावत, प्रभागीय वन अधिकारी, धरमजयगढ़

छत्तीसगढ़ में, खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष चिंता का विषय रहा है. इस खतरे का सामना करने वाले जिलों में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल हैं. वन विभाग के अनुसार, यहां पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं.

(पीटीआई)

छत्तीसगढ़ के हाथियों को भा रहा कटघोरा का जंगल, 50 हाथियों का बना रहवास - Katghora forest elephant House
मनेन्द्रगढ़ में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Elephant In Manendragarh
जारी है हाथियों का आतंक, तीन साल में 260 लोग गंवा चुके हैं जान - Terror of elephants in chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.