बहराइच: जनपद में एक बार फिर से जंगली जानवरों का आतंक जारी है. घर में सो रहे 12 वर्षीय बालक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख पुकार सुन दौड़े परिजनों द्वारा जब शोर मचाना शुरू किया तो जंगली जानवर खेत की ओर भाग गया. घायल बालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, हरदी थाना क्षेत्र के खमरिया हरदो पट्टी ग्राम के रहने वाले बाबादीन ने बताया कि उनका पूरा परिवार खाना पीना खाकर घर के बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान देर रात घर में किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया और अपनी ओर खींचने का प्रयास करने लगा. जिससे उनके बेटे लव कुश शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.
बाबादीन ने बताया कि सभी के शोर मचाने पर जंगली जानवर मौके से खेत की ओर भाग गया. वहीं, लव कुश के गर्दन पर चोटें आई हैं. लव कुश को गंभीर हालत में रमपुरवा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने बताया कि किसी जानवर का हमला लग रहा है. मौके का निरीक्षण किया गया है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
वहीं, दो दिन पूर्व हरदी थाना क्षेत्र के गढ़ीपुरवा गदामार में दो वर्षीय आयुष को भेड़िया घर में सोते समय उठा ले गया था. जिसका शव गन्ने के खेत में क्षत विक्षत अवस्था में मिला था. इस घटना के बाद मौके का प्रभागीय वनाधिकारी अजित सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया था. इस घटना के बाद उनके द्वारा सभी लोगों से शाम सात बजे के बाद घरों में रहने की बात कही गई थी, फिर से शुरू हुए हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
डीएम मोनिका रानी द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है. उन्होंने वन्य जीव हमले से प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में फिर आया भेड़िया; मां के बगल में सो रहे 2 साल के बच्चे को उठा ले गया, बनाया निवाला
यह भी पढ़ें: पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, बहराइच में छत पर सो रही महिला को हमला कर मार डाला था