धर्मशाला: जिला कांगड़ा में होली की रात पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही पति के चेहरे और गले पर भी तेजधार हथियार से वार किए. मामला थुरल पुलिस चौकी के अंतर्गत पेश आया है. आरोपियों की पहचान राममाला और त्रिलोक के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पत्नी राममाला से पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला मृतक वेद प्रकाश, पिछले 8-10 साल से थुरल क्षेत्र में लेबर का काम कर रहा था, जिसका शव उसके किराए के मकान में बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक की पत्नी पर शक हुआ, जिस पर उसे डिटेन किया गया. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस ने राममाला से भी पूछताछ की थी.
पुलिस के हाथ लगी मोबाइल रिकॉर्डिंग
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि, 'मामले की जांच के दौरान पता चला कि त्रिलोक नाम का व्यक्ति जो कि बिहार का रहने वाला है, उसका मृतक की पत्नी राममाला के साथ अफेयर चल रहा था, जिस पर उसे भी डिटेन किया गया. सीसीटीवी फुटेज और फोन से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले. मृतक की पत्नी और त्रिलोक के बीच प्रेम प्रसंग के चलते वेद प्रकाश और राममाला में झगड़े होते रहते थे. दोनों ने वेदप्रकाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस संबंध में आरोपियों की बातचीत की रिकार्डिंग भी पुलिस को मिली हैं.'
गला दबाकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात पत्नी ने गला दबाकर वेदप्रकाश की हत्या कर दी. साथ ही पाइप और पेचकस से चेहरे के साथ गले पर भी तेजधार हथियार से वार किए गए थे. वारदात में इस्तेमाल पेचकस और पाइप को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में तैनात हिमाचल के जवान का निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार