खूंटी: जिले के अड़की इलाके में एक पत्नी ने अपने पति की पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पड़ासू गांव के हनुख टोपनो के रूप में हुई है. पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार हनुख टोपनो एक लड़की के साथ सोया हुआ था. जिसे देख कर गुस्साई पत्नी चंदू सोय ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हनुख टोपनो की मुरहू प्रखंड की एक लड़की चंदू सोय से शादी हुई थी. दोनों का पांच साल का एक बेटा भी है. करीब 2-3 सप्ताह पहले हनुख क्षेत्र के हुंठ गांव की एक अन्य लड़की को दूसरी पत्नी बनाकर घर ले आया था. लेकिन उसकी पहली पत्नी को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था. जिस कारण पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद हो रहा था.
मंगलवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में आकर लकड़ी से पीट पीटकर अपने पति की हत्या कर दी. सुदूर इलाके में गांव होने से घटना की सूचना पुलिस को देर से मिली. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक हनुख टोपनो के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि आरोपी पत्नी चंदू सोय को दूसरे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि पड़ासू गांव में एक सख्स की हत्या उसकी पत्नी ने की है. सूचना पर अड़की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच एवं आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति उसके साथ बेवफाई कर दूसरी लड़की को पत्नी बनाकर लाया था, जिससे वो पत्नी नाराज थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ, लेकिन पति उसे छोड़ना नहीं चाहता था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे अनिल
पति- पत्नी के बीच तीसरा कौन ? पलामू पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतें, दंपती के बीच शक का दायरा बढ़ा