ETV Bharat / state

बुरहानपुर में महिला ने पति का मर्डर कर वीडियो कॉल पर प्रेमी से कहा- काम हो गया - WOMAN KILLED HER HUSBAND BURHANPUR

बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर खून से लथपथ मिला था एक युवक का शव.

Burhanpur SP Devendra Kumar Patidar
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 9:04 PM IST

3 Min Read

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. दरअसल 13 अप्रैल को इच्छापुर हाईवे आईटीआई कॉलेज के समीप एक युवक का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त राजेंद्र पाण्डेय के रूप में हुई थी.

मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. पुलिस ने मामलें में चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस दौरान मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या को अंजाम दिया था. मामले में मृतक की पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार (ETV Bharat)

इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था

बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक की पहचान शाहपुर निवासी राजेंद्र पांडे के रूप में की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने भी अपने रिश्तेदार राहुल पांडे की पहचान की और बताया यह अपनी पत्नी के साथ उसके बीमार रिश्तेदार को देखने निकला था.

चार महीने पहले ही हुई थी मृतक की शादी

घटना के बाद मृतक की पत्नी फरार मिली. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और शक की सुई फरार पत्नी की तरफ गई. पुलिसिया जांच में पूरा मामला साफ हो गया. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी युवराज व दो अन्य साथियों जिनमें से एक नाबालिग है, इन पर हत्या, हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया "मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके 2 साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. दोनों पति-पत्नी घर पर शॉपिंग की बात कहकर निकले. दोनों ने ढाबे पर भोजन किया, इसके बाद घर की तरफ रवाना हुए. लेकिन रास्ते में योजना के तहत पत्नी ने बाइक से ब्रेकर के पास चप्पल गिरने का बहाना किया. जैसे ही राहुल ने बाइक रोकी तो महिला के प्रेमी और उसके दो साथियों ने मिलकर राहुल को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद पत्नी ने राहुल के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी, इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. फिर दोनों ने राहुल की गर्दन, पीठ, हाथ, सिर सहित पेट पर कई वार किए, जिससे राहुल की मौक पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद पत्नी ने प्रेमी को वीडियो कॉलिंग पर पति का लहूलुहान शव दिखाया और कहा काम हो गया."

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. दरअसल 13 अप्रैल को इच्छापुर हाईवे आईटीआई कॉलेज के समीप एक युवक का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त राजेंद्र पाण्डेय के रूप में हुई थी.

मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. पुलिस ने मामलें में चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इस दौरान मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या को अंजाम दिया था. मामले में मृतक की पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार (ETV Bharat)

इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था

बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक की पहचान शाहपुर निवासी राजेंद्र पांडे के रूप में की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने भी अपने रिश्तेदार राहुल पांडे की पहचान की और बताया यह अपनी पत्नी के साथ उसके बीमार रिश्तेदार को देखने निकला था.

चार महीने पहले ही हुई थी मृतक की शादी

घटना के बाद मृतक की पत्नी फरार मिली. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और शक की सुई फरार पत्नी की तरफ गई. पुलिसिया जांच में पूरा मामला साफ हो गया. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी युवराज व दो अन्य साथियों जिनमें से एक नाबालिग है, इन पर हत्या, हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया "मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके 2 साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. दोनों पति-पत्नी घर पर शॉपिंग की बात कहकर निकले. दोनों ने ढाबे पर भोजन किया, इसके बाद घर की तरफ रवाना हुए. लेकिन रास्ते में योजना के तहत पत्नी ने बाइक से ब्रेकर के पास चप्पल गिरने का बहाना किया. जैसे ही राहुल ने बाइक रोकी तो महिला के प्रेमी और उसके दो साथियों ने मिलकर राहुल को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद पत्नी ने राहुल के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी, इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. फिर दोनों ने राहुल की गर्दन, पीठ, हाथ, सिर सहित पेट पर कई वार किए, जिससे राहुल की मौक पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद पत्नी ने प्रेमी को वीडियो कॉलिंग पर पति का लहूलुहान शव दिखाया और कहा काम हो गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.