ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत 15 घायल; दो महीने पहले हुई थी शादी, एक्सीडेंट में दुल्हन की जान गई - BAHRAICH NEWS

बहराइच में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर कुल 5 सड़क हादसे हुए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बहराइच में हुए सड़क हादसे.
बहराइच में हुए सड़क हादसे. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 8, 2025 at 12:17 PM IST

4 Min Read

बहराइच: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत होई, जबकि 15 लोग घायल हैं. अलग-अलग जगहों कुल 5 हादसे हुए हैं. पहली घटना, रामनगर थाना क्षेत्र में हुई. जहां हादसे में दो महीने की दुल्हन की मौत हो गई. वहीं, देहात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार पुलिया में गिर गए, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. इसी तरह तीसरी घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र में हुई. चौथी घटना पांडे पुरवा इटहा में हुई. पांचवीं घटना भवानियापुर के पास हुई है. इन घटनाओं में कुल 15 लोग घायल हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

दो महीने पहले शादी, पत्नी की मौत: रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनापुर निवासी कीर्तिवर्धन (25) अपनी पत्नी सरोज (21) और ससुर राजाराम (50) के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे. टिकोरा मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें पत्नी सरोज की मौके पर ही मौत हो गई. कीर्तिवर्धन और राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली देहात प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

बाइक सवार पुलिया में गिरे, तीन घायल: दूसरी घटना कोतवाली देहात इलाके की है. बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार नवनिर्मित पुलिया में गिर गए, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि रोहित, धनीराम और शिव प्रसाद कोतवाली देहात के गांव गोंडियनपुरवा धोडयल के निवासी हैं. वे तीनों एक ही बाइक से चिलवरिया चीनी मिल के पास शादी समारोह में जा रहे थे. रास्ते में नवनिर्मित पुलिया में सभी गिर गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया है.

दो बाइकों की भिड़ंत में 4 घायल: तीसरी घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र की है. 21 वर्षीय धर्मेंद्र व 26 वर्षीय ननकऊ मोतीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के रहने वाले हैं. वे खैरी घाट थाना क्षेत्र के केवलपुर पिपरिया गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही मक्का पुरवा चौराहा के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दौलतपुर थाना मोतीपुर के रहने वाले पन्नू लाल व सुरेश भी घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बहन के यहां दावत पर जाते समय हादसा: चौथी घटना पांडे पुरवा इटहा की है. परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय आजाद और 25 वर्षीय इरफान कुरवारी थाना मटेरा के रहने वाले हैं. वे बाइक से बकरीद की दावत के लिए अपनी बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: पांचवीं घटना भवानियापुर के पास की है. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. इसमें सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, खैरी घाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला ग्राम निवासी 18 वर्षीय राशिद अली, 14 वर्षीय अफरोज, 10 वर्षीय मंसूर अली और 25 वर्षीय अब्दुल रहमान बाइक पर सवार होकर दावत खाकर मटेरा रेलवे स्टेशन से अपने घर मटेरा कला जा रहे थे. वे सभी भावनियापुर के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे सभी घायल हो गए. मटेरा थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

यह भी पढ़ें: तेरहवीं से लौट रहे दो सगे भाईयों सहित तीन युवकों को DCM ने रौंदा; छोटे भाई की मौत, ड्राइवर फरार

बहराइच: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत होई, जबकि 15 लोग घायल हैं. अलग-अलग जगहों कुल 5 हादसे हुए हैं. पहली घटना, रामनगर थाना क्षेत्र में हुई. जहां हादसे में दो महीने की दुल्हन की मौत हो गई. वहीं, देहात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार पुलिया में गिर गए, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. इसी तरह तीसरी घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र में हुई. चौथी घटना पांडे पुरवा इटहा में हुई. पांचवीं घटना भवानियापुर के पास हुई है. इन घटनाओं में कुल 15 लोग घायल हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

दो महीने पहले शादी, पत्नी की मौत: रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनापुर निवासी कीर्तिवर्धन (25) अपनी पत्नी सरोज (21) और ससुर राजाराम (50) के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे. टिकोरा मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें पत्नी सरोज की मौके पर ही मौत हो गई. कीर्तिवर्धन और राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली देहात प्रभारी रमेश सिंह रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

बाइक सवार पुलिया में गिरे, तीन घायल: दूसरी घटना कोतवाली देहात इलाके की है. बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार नवनिर्मित पुलिया में गिर गए, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि रोहित, धनीराम और शिव प्रसाद कोतवाली देहात के गांव गोंडियनपुरवा धोडयल के निवासी हैं. वे तीनों एक ही बाइक से चिलवरिया चीनी मिल के पास शादी समारोह में जा रहे थे. रास्ते में नवनिर्मित पुलिया में सभी गिर गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया है.

दो बाइकों की भिड़ंत में 4 घायल: तीसरी घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र की है. 21 वर्षीय धर्मेंद्र व 26 वर्षीय ननकऊ मोतीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के रहने वाले हैं. वे खैरी घाट थाना क्षेत्र के केवलपुर पिपरिया गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही मक्का पुरवा चौराहा के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दौलतपुर थाना मोतीपुर के रहने वाले पन्नू लाल व सुरेश भी घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बहन के यहां दावत पर जाते समय हादसा: चौथी घटना पांडे पुरवा इटहा की है. परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय आजाद और 25 वर्षीय इरफान कुरवारी थाना मटेरा के रहने वाले हैं. वे बाइक से बकरीद की दावत के लिए अपनी बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.

पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: पांचवीं घटना भवानियापुर के पास की है. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. इसमें सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, खैरी घाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला ग्राम निवासी 18 वर्षीय राशिद अली, 14 वर्षीय अफरोज, 10 वर्षीय मंसूर अली और 25 वर्षीय अब्दुल रहमान बाइक पर सवार होकर दावत खाकर मटेरा रेलवे स्टेशन से अपने घर मटेरा कला जा रहे थे. वे सभी भावनियापुर के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे सभी घायल हो गए. मटेरा थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने सभी को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

यह भी पढ़ें: तेरहवीं से लौट रहे दो सगे भाईयों सहित तीन युवकों को DCM ने रौंदा; छोटे भाई की मौत, ड्राइवर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.