ETV Bharat / state

रायबरेली में खेत में शव मिलने का मामला; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - RAEBARELI NEWS

थाना शिवगढ़ में 7 अप्रैल को खेत में मिला था पूर्व बीडीसी का शव.

रायबरेली में प्रेमी संग महिला गिरफ्तार
रायबरेली में प्रेमी संग महिला गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 7:25 PM IST

3 Min Read

रायबरेली : जिले में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने 24 घंटे के महिला और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर ली है.


एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने की प्रेसवार्ता (Video credit: ETV Bharat)



मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि थाना शिवगढ़ में 7 अप्रैल को मनीष सैनी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव ससुराल में एक खेत में मिला था. मंगलवार को एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक मनीष सैनी की पत्नी रूबी का सुनील कोरी से प्रेम संबंध था. एसपी ने बताया कि रूबी के प्रेम संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था, जिसके बाद कई बार पति मनीष ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा भी था.

पुलिस के मुताबिक, महिला रूबी ने अपने प्रेमी सुनील कोरी और पति मनीष सैनी को एक प्लान के तहत बुलाया था. इसी बीच प्रेमी सुनील और रूबी पास के खेत में सम्बन्ध बनाने चले गए. मनीष को शक हुआ तो वह भी दोनों को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि प्रेमी सनील ने इस दौरान गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पता किया, तो पूरी कहानी मालूम चल गई. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रूबी व सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.

यह था मामला : मामला शिवगढ़ थाना इलाके के मलिन के पुरवा का है, यहां बीते सोमवार को पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था. महाराजगंज थाना इलाके का रहने वाला मनीष सैनी रामनवमी के दिन अपनी ससुराल में आयोजित भंडारे में शामिल होने आया था. भंडारा खाकर वह घर की तरफ खेत के रास्ते जा रहा था. लेकिन, जब वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी तलाश करने के बाद मनीष का शव एक खेत में मिला था. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे.

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर रायबरेली में युवक की हत्या; खेत में मिला शव, धारदार हथियार से हमले के मिले निशान

यह भी पढ़ें : पहले चाय में नशा देकर किया बेहोश, फिर रिंच से हमला, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाया

रायबरेली : जिले में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने 24 घंटे के महिला और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर ली है.


एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने की प्रेसवार्ता (Video credit: ETV Bharat)



मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि थाना शिवगढ़ में 7 अप्रैल को मनीष सैनी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव ससुराल में एक खेत में मिला था. मंगलवार को एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक मनीष सैनी की पत्नी रूबी का सुनील कोरी से प्रेम संबंध था. एसपी ने बताया कि रूबी के प्रेम संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था, जिसके बाद कई बार पति मनीष ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा भी था.

पुलिस के मुताबिक, महिला रूबी ने अपने प्रेमी सुनील कोरी और पति मनीष सैनी को एक प्लान के तहत बुलाया था. इसी बीच प्रेमी सुनील और रूबी पास के खेत में सम्बन्ध बनाने चले गए. मनीष को शक हुआ तो वह भी दोनों को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि प्रेमी सनील ने इस दौरान गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पता किया, तो पूरी कहानी मालूम चल गई. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रूबी व सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.

यह था मामला : मामला शिवगढ़ थाना इलाके के मलिन के पुरवा का है, यहां बीते सोमवार को पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था. महाराजगंज थाना इलाके का रहने वाला मनीष सैनी रामनवमी के दिन अपनी ससुराल में आयोजित भंडारे में शामिल होने आया था. भंडारा खाकर वह घर की तरफ खेत के रास्ते जा रहा था. लेकिन, जब वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की. काफी तलाश करने के बाद मनीष का शव एक खेत में मिला था. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे.

यह भी पढ़ें : रामनवमी पर रायबरेली में युवक की हत्या; खेत में मिला शव, धारदार हथियार से हमले के मिले निशान

यह भी पढ़ें : पहले चाय में नशा देकर किया बेहोश, फिर रिंच से हमला, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.