ETV Bharat / state

राजा रघुवंशी से कम नहीं है गिरिडीह के इस्लाम की कहानी, प्रेमी संग बेगम ने ऐसे रची थी साजिश - MURDER ATTEMPT IN GIRIDIH

गिरिडीह में एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया. इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

Murder attempt in Giridih
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 11, 2025 at 5:13 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 5:18 PM IST

4 Min Read

गिरिडीह: सऊदी से कमाकर लौटा इस्लाम खुशी-खुशी घर की दहलीज के अंदर दाखिल हुआ था. खुशी बेगम से मिलने की थी, खुशी महीनों की जुदाई को दूर करने की थी, लेकिन बेगम सोनिया के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. सोनिया तो दूसरे के प्रेम में पागल हो चुकी थी और अपने शौहर को निपटाने की तैयारी भी कर चुकी थी. इसका प्रयास भी हुआ और पति पर जानलेवा हमला भी किया गया. हमला साजिश के तहत करवाया गया था, परन्तु बगोदर पुलिस ने हमला के 24 घंटे के अंदर ही पूरी घटना का पटाक्षेप कर दिया.

दरअसल, 9 जून की रात करीब 10:30 बजे बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को सूचना मिली कि थाना अंतर्गत कोल्हा गोलगो गांव में इस्लाम अंसारी (ग्राम- कसियाडीह, थाना सरिया, जिला गिरिडीह निवासी) पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हत्या की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया है. इस्लाम से पैसे भी लूट लिए गए हैं. हमले में अपराधियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने तत्काल सरिया-बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की. टीम ने मानव और तकनीक का सहारा लेते हुए घटना की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

जा रघुवंशी से कम नहीं है गिरिडीह के इस्लाम की कहानी (ईटीवी भारत)

पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

एसडीपीओ धनंजय राम ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही छानबीन की गई. छानबीन में यह बात स्पष्ट हुई कि घायल इस्लाम अंसारी की पत्नी का उसी गांव के सब्बीर अंसारी से प्रेम संबंध था. दोनों ने इस्लाम को जान से मारने की प्लानिंग कर ली थी. 10 दिन पहले जब इस्लाम अंसारी सऊदी से वापस लौटा तो योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीने में दर्द का बहाना बना पति को ले गई धनबाद

एसडीपीओ ने बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत 9 जून की सुबह इस्लाम की पत्नी सोनिया ने सीने में दर्द का बहाना बनाया और पति के साथ बाइक पर सवार होकर धनबाद चली गई. इलाज के बाद उसी दिन वापसी के दौरान सोनिया चुपके से अपने प्रेमी सब्बीर से फोन पर बात करती है और लोकेशन भी शेयर करती है. रास्ते में कई दफा सब्बीर ने हमले का प्रयास भी किया लेकिन ट्रैफिक के कारण वह सफल नहीं हो सका.

सुनसान राह पर ले गई पत्नी

धनबाद से डुमरी तक हमले में सब्बीर सफल नहीं हो सका, रात भी हो चुकी थी. इसके बावजूद सोनिया ने सामान खरीदने के बहाने डुमरी में ही देर करना शुरू कर दिया. फिर सोनिया ने अपने पति को यह कहकर सुनसान रास्ते पर जाने के लिए राजी कर लिया कि वे लोग जल्द घर पहुंच जाएंगे. इस्लाम ने अपनी बाइक शॉर्टकट की तरफ मोड़ दी. जब बाइक कोल्हा गोल्गो के पास पहुंची तो सोनिया ने शौच जाने के बहाने बाइक रुकवा दी. सोनिया शौच करने गई और अपने प्रेमी को इसकी खबर कर दी. इसी बीच सब्बीर मुंह पर गमछा लपेटे हुए पहुंचा और इस्लाम पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में इस्लाम बुरी तरह घायल हो गया. तभी रास्ते में अन्य वाहनों को आता देख सब्बीर भाग निकला. बाद में घायल का इलाज कराया गया.

दोनों ने कबूला जुर्म

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में सोनिया खातून और उसके प्रेमी सब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, धारदार हसुआ, खुन लगा हुआ लोहे का पाईप, घटना के दौरान अभियुक्त के द्वारा पहना कपड़ा, मोबाइल और लूटा गया 3100 रुपया बरामद कर लिया गया है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

इस कांड का उद्भेदन करने में एसडीपीओ धनंजय के अलावा इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार, अंजन कुमार, जय प्रकाश कुमार एवं तकनिकी शाखा का अहम योगदान रहा.

यह भी पढ़ें:

प्रेमिका नहीं कर रही थी बात, प्रेमी ने उठा लिया खौफनाक कदम

पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

शादी का दबाव बना रही थी लिवइन पार्टनर, प्रेमी ने कर दी गोली मारकर हत्या

गिरिडीह: सऊदी से कमाकर लौटा इस्लाम खुशी-खुशी घर की दहलीज के अंदर दाखिल हुआ था. खुशी बेगम से मिलने की थी, खुशी महीनों की जुदाई को दूर करने की थी, लेकिन बेगम सोनिया के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. सोनिया तो दूसरे के प्रेम में पागल हो चुकी थी और अपने शौहर को निपटाने की तैयारी भी कर चुकी थी. इसका प्रयास भी हुआ और पति पर जानलेवा हमला भी किया गया. हमला साजिश के तहत करवाया गया था, परन्तु बगोदर पुलिस ने हमला के 24 घंटे के अंदर ही पूरी घटना का पटाक्षेप कर दिया.

दरअसल, 9 जून की रात करीब 10:30 बजे बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को सूचना मिली कि थाना अंतर्गत कोल्हा गोलगो गांव में इस्लाम अंसारी (ग्राम- कसियाडीह, थाना सरिया, जिला गिरिडीह निवासी) पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हत्या की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया है. इस्लाम से पैसे भी लूट लिए गए हैं. हमले में अपराधियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने तत्काल सरिया-बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की. टीम ने मानव और तकनीक का सहारा लेते हुए घटना की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

जा रघुवंशी से कम नहीं है गिरिडीह के इस्लाम की कहानी (ईटीवी भारत)

पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

एसडीपीओ धनंजय राम ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही छानबीन की गई. छानबीन में यह बात स्पष्ट हुई कि घायल इस्लाम अंसारी की पत्नी का उसी गांव के सब्बीर अंसारी से प्रेम संबंध था. दोनों ने इस्लाम को जान से मारने की प्लानिंग कर ली थी. 10 दिन पहले जब इस्लाम अंसारी सऊदी से वापस लौटा तो योजना को अंतिम रूप देने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीने में दर्द का बहाना बना पति को ले गई धनबाद

एसडीपीओ ने बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत 9 जून की सुबह इस्लाम की पत्नी सोनिया ने सीने में दर्द का बहाना बनाया और पति के साथ बाइक पर सवार होकर धनबाद चली गई. इलाज के बाद उसी दिन वापसी के दौरान सोनिया चुपके से अपने प्रेमी सब्बीर से फोन पर बात करती है और लोकेशन भी शेयर करती है. रास्ते में कई दफा सब्बीर ने हमले का प्रयास भी किया लेकिन ट्रैफिक के कारण वह सफल नहीं हो सका.

सुनसान राह पर ले गई पत्नी

धनबाद से डुमरी तक हमले में सब्बीर सफल नहीं हो सका, रात भी हो चुकी थी. इसके बावजूद सोनिया ने सामान खरीदने के बहाने डुमरी में ही देर करना शुरू कर दिया. फिर सोनिया ने अपने पति को यह कहकर सुनसान रास्ते पर जाने के लिए राजी कर लिया कि वे लोग जल्द घर पहुंच जाएंगे. इस्लाम ने अपनी बाइक शॉर्टकट की तरफ मोड़ दी. जब बाइक कोल्हा गोल्गो के पास पहुंची तो सोनिया ने शौच जाने के बहाने बाइक रुकवा दी. सोनिया शौच करने गई और अपने प्रेमी को इसकी खबर कर दी. इसी बीच सब्बीर मुंह पर गमछा लपेटे हुए पहुंचा और इस्लाम पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में इस्लाम बुरी तरह घायल हो गया. तभी रास्ते में अन्य वाहनों को आता देख सब्बीर भाग निकला. बाद में घायल का इलाज कराया गया.

दोनों ने कबूला जुर्म

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में सोनिया खातून और उसके प्रेमी सब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, धारदार हसुआ, खुन लगा हुआ लोहे का पाईप, घटना के दौरान अभियुक्त के द्वारा पहना कपड़ा, मोबाइल और लूटा गया 3100 रुपया बरामद कर लिया गया है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

इस कांड का उद्भेदन करने में एसडीपीओ धनंजय के अलावा इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, अवर निरीक्षक अनुषेक कुमार, अंजन कुमार, जय प्रकाश कुमार एवं तकनिकी शाखा का अहम योगदान रहा.

यह भी पढ़ें:

प्रेमिका नहीं कर रही थी बात, प्रेमी ने उठा लिया खौफनाक कदम

पत्नी की बेवफाई में मारा गया रमेश, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

शादी का दबाव बना रही थी लिवइन पार्टनर, प्रेमी ने कर दी गोली मारकर हत्या

Last Updated : June 11, 2025 at 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.