नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सर्फाबाद स्थित नाले में 26 जून को बोरे में बंद शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में चौंका देने वाला खुलासा किया है. डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. उसका पत्नी का अवैध संबंध था विरोध करने पर हत्या की गई थी. पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.
डीसीपी के मुताबिक, 26 जून को सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास नाले में पुलिस को एक बोरे में बंद व्यक्ति का शव मिला था. उसकी पहचान 35 वर्षीय पप्पू सिंह उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई. जांच के दौरान पता चला कि इंदिरापुरम में एक महिला अपने पति पप्पू के साथ रहती थी. जिसका एक 13 और 2 वर्षीय बेटा है. उसकी मुलाकात फर्रुखाबाद के रहने वाले पंकज सक्सेना से हुई. इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. इसका पता पप्पू को चला तो उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. आए दिन वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इससे तंग आकर उसने पप्पू की हत्या की सजिश रची.
हत्या से पहले पिलायी शराबः इसके बाद पंकज ने अपने छोटे भाई अतुल को इस बारे में बात की. पंकज ने घटना को अंजाम देने के लिए न्यायखंड-2 के पास उन्होंने एक किराए पर कमरा लिया. तीनों ने पप्पू को मारने की और उसकी लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई. योजना के तहत पंकज ने पप्पू को शराब पीने और झगड़े को खत्म करने की बात कही. फिर उसे 24 जून को किराए के कमरे पर बुलाया. इसके बाद पप्पू को पंकज और अतुल ने साथ बैठाकर शराब पिलायी.
हत्या कर शव को बोरे में डालकर फेंकाः जब पप्पू नशे में चूर हो गया तो योजना के तहत पप्पू की पत्नी पहुंची. इसके बाद इन लोगों ने उसकी पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर नोएडा में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी पंकज सक्सेना और हत्या में शामिल अतुल सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है. अतुल सक्सेना सर्फाबाद गांव में रहता था.
यह भी पढ़ें- भाई की हत्या का बदला लेने के लिए चार लोगों ने कर दी युवक की हत्या, एक गिरफ्तार