ETV Bharat / state

अमेरिकी दबाव में क्यों किया गया सीजफायर?, जय हिंद सभा में कांग्रेस ने भाजपा पर खड़े किए सवाल - JAI HIND SABHA JABALPUR

जबलपुर के जय हिंद सभा में वक्ताओं ने कहा, सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर अमेरिका के सामने हम क्यों झुके?

Jai Hind Sabha jabalpur
जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 4:32 PM IST

4 Min Read

जबलपुर: जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने सेना की तारीफ करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया. युद्ध को अचानक बंद करने पर सवाल खड़े किया. इस दौरान कहा गया जब कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल भी साथ में थे तो आखिर सीजफायर पर तैयार क्यों हुए? भारतीय जनता पार्टी के नेता सेना का अपमान कर रहे हैं और बीजेपी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

भूपेश बघेल के सरकार से पांच सवाल

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा कि आखिर पहलगाम में उसे वक्त सुरक्षा क्यों नहीं थी जब आतंकी हमला कर रहे थे? घटना के तुरंत बाद मौके पर एनएसजी क्यों नहीं भेजी गई जबकि कांग्रेस के समय में मनमोहन सिंह ने मुंबई में तुरंत एनएसजी भेज दी थी. भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा कि आखिर अमेरिका के दबाव में सरकार ने सीजफायर क्यों किया? आखिर सीजफायर का फैसला किसका था और युद्धविराम किस शर्त पर हुआ?

जबलपुर में जय हिंद सभा में बोलते वक्ता (ETV Bharat)

मंच पर ना जाकर भी मंच लूटा दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा था कि वह अब आगे से कभी भी किसी मंच पर नहीं बैठेंगे. जबलपुर में भी कांग्रेस नेता उन्हें मनाते रहे लेकिन वह मंच पर नहीं गए. दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया वे देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों का एक बार फिर अपमान कर रहे हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि भारत की सेना नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है, यह सेना का अपमान है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Jai Hind Sabha jabalpur
जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा (ETV Bharat)

कमलनाथ ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर तो कुछ नहीं कहा. हालांकि अहिल्याबाई होल्कर पर वे जरूर बोले उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर को यह नमन करते हैं. अहिल्याबाई होल्कर ने राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान निभाया था.

Jai Hind Sabha jabalpur
जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा (ETV Bharat)

जय हिंद सभा में बोलने वाले ज्यादातर वक्ताओं के भाषण में विजय शाह और जगदीश देवड़ा को आड़े हाथों लिया. ज्यादातर नेताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सेना के सिपाहियों का अपमान कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उमंग सिंगार ने कहा- लोकतंत्र खतरे में है

उमंग सिंगार ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. भारतीय जनता पार्टी के नेता, सेना का अपमान करते है और हम इस बात का विरोध करते हैं तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. देश में तानाशाही का शासन लाने की तैयारी की जा रही है.

महिला सम्मान पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान विजय शाह पर सवाल खड़ा किया. कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि विजय शाह को सेवा का अपमान करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी हटा नहीं पा रही है. उन्होंने भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सम्मान पर सवाल करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिनों खंडवा में बलात्कार के बाद बलात्कारियों ने महिला के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी. इससे ज्यादा अत्याचार और क्या होगा.

भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे पूर्व सैनिक

कांग्रेस की जय हिंद सभा में शामिल होने पहुंचे रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने कहा, मध्य प्रदेश में 90 हजार भूतपूर्व सैनिक हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्री विजय शाह और जगदीश देवड़ा के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं करती तो मध्य प्रदेश के पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर अमेरिका के सामने हम क्यों झुके? भूपेश बघेल ने कहा कि पाकिस्तान यदि कह रहा है कि उसने हमारे राफेल विमान को मार गिराया है तो सरकार अपने 36 राफेल सुरक्षित होने की जानकारी क्यों नहीं दे रही है? क्या इसमें कुछ छिपाया जा रहा है.

जबलपुर की जय हिंद सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा सहित कई नेता शामिल हुए.

जबलपुर: जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने सेना की तारीफ करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया. युद्ध को अचानक बंद करने पर सवाल खड़े किया. इस दौरान कहा गया जब कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल भी साथ में थे तो आखिर सीजफायर पर तैयार क्यों हुए? भारतीय जनता पार्टी के नेता सेना का अपमान कर रहे हैं और बीजेपी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

भूपेश बघेल के सरकार से पांच सवाल

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा कि आखिर पहलगाम में उसे वक्त सुरक्षा क्यों नहीं थी जब आतंकी हमला कर रहे थे? घटना के तुरंत बाद मौके पर एनएसजी क्यों नहीं भेजी गई जबकि कांग्रेस के समय में मनमोहन सिंह ने मुंबई में तुरंत एनएसजी भेज दी थी. भूपेश बघेल ने सरकार से पूछा कि आखिर अमेरिका के दबाव में सरकार ने सीजफायर क्यों किया? आखिर सीजफायर का फैसला किसका था और युद्धविराम किस शर्त पर हुआ?

जबलपुर में जय हिंद सभा में बोलते वक्ता (ETV Bharat)

मंच पर ना जाकर भी मंच लूटा दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा था कि वह अब आगे से कभी भी किसी मंच पर नहीं बैठेंगे. जबलपुर में भी कांग्रेस नेता उन्हें मनाते रहे लेकिन वह मंच पर नहीं गए. दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया वे देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों का एक बार फिर अपमान कर रहे हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि भारत की सेना नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है, यह सेना का अपमान है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Jai Hind Sabha jabalpur
जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा (ETV Bharat)

कमलनाथ ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर पर तो कुछ नहीं कहा. हालांकि अहिल्याबाई होल्कर पर वे जरूर बोले उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर को यह नमन करते हैं. अहिल्याबाई होल्कर ने राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान निभाया था.

Jai Hind Sabha jabalpur
जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा (ETV Bharat)

जय हिंद सभा में बोलने वाले ज्यादातर वक्ताओं के भाषण में विजय शाह और जगदीश देवड़ा को आड़े हाथों लिया. ज्यादातर नेताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सेना के सिपाहियों का अपमान कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उमंग सिंगार ने कहा- लोकतंत्र खतरे में है

उमंग सिंगार ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. भारतीय जनता पार्टी के नेता, सेना का अपमान करते है और हम इस बात का विरोध करते हैं तो हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. देश में तानाशाही का शासन लाने की तैयारी की जा रही है.

महिला सम्मान पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान विजय शाह पर सवाल खड़ा किया. कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि विजय शाह को सेवा का अपमान करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी हटा नहीं पा रही है. उन्होंने भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सम्मान पर सवाल करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिनों खंडवा में बलात्कार के बाद बलात्कारियों ने महिला के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी. इससे ज्यादा अत्याचार और क्या होगा.

भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे पूर्व सैनिक

कांग्रेस की जय हिंद सभा में शामिल होने पहुंचे रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने कहा, मध्य प्रदेश में 90 हजार भूतपूर्व सैनिक हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्री विजय शाह और जगदीश देवड़ा के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं करती तो मध्य प्रदेश के पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर अमेरिका के सामने हम क्यों झुके? भूपेश बघेल ने कहा कि पाकिस्तान यदि कह रहा है कि उसने हमारे राफेल विमान को मार गिराया है तो सरकार अपने 36 राफेल सुरक्षित होने की जानकारी क्यों नहीं दे रही है? क्या इसमें कुछ छिपाया जा रहा है.

जबलपुर की जय हिंद सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा सहित कई नेता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.