सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव में पिता और भाई की हत्या के आरोपी अजय यादव ने मंगलवार देर शाम जान दे दी. उसे गंभीर हालत में पुलिस ने सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सनसनीखेज घटनाक्रम से इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्यारोपी का शव घर के भीतर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिस फरार हत्यारोपी को पुलिस तलाश रही थी आखिर वह अपने घर में कैसे दाखिल हुआ.
48 घंटे पहले की थी पिता और भाई की हत्या: जानकारी के मुताबिक, रविवार को अजय यादव ने अपने सगे भाई और गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव तथा पिता कांशीराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अजय फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी थी.
अचानक दे दी जानः घटना के दिन घर में पहुंचे लोगों ने देखा कि अजय यादव खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फरारी के दौरान अजय घर के भीतर कैसे पहुंचा.
भाई से जताया था पछतावाः बताया जा रहा है कि आज आरोपी के घर से थोड़ी दूर पहले अजय यादव की बुलेट बाइक मिली थी. देर शाम को छोटे भाई से मिलकर अजय यादव ने बाप और भाई की हत्या पर पछतावा जताया था. बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी, बेटे और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
संपत्ति विवाद का मामला भी आया था सामनेः गौरतलब है कि रविवार की वारदात के बाद मृतक सत्य प्रकाश यादव के बेटे और बेटी ने आरोप लगाया था कि संपत्ति विवाद के चलते उनके चाचा अजय यादव ने साजिशन उनके पिता और दादा की हत्या कर दी. अब अजय यादव की आत्महत्या से यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच में जुट गई है.
इस मामले को लेकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. चूंकि मृतक ही मुख्य आरोपी था, हो सकता है कि उसने आत्मग्लानि में जान दे दी हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर में पिता और भाई की गोली मारकर हत्या; जमीन विवाद में फायरिंग