बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी. इस हमले में बंबर समेत उनके पीएसओ घायल हुए हैं. बंबर ठाकुर को इस हमले में टांग में गोली लगी है, जबकि उनके पीएसओ को दो गोलियां लगी हैं. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है, जबकि उनके पीएसओ को एम्स में भर्ती करवाया गया है.
घर के बाहर हुआ हमला
बंबर ठाकुर पर बीते साल भी कुछ युवकों ने हमला किया था. इस हमले में वो बुरी तरह से चोटिल हुए थे. पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार भी किया था. बंबर ठाकुर पर हमला उस समय हुआ जब लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे. होली के मौके पर खुद बंबर ठाकुर घर पर अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, 'बंबर ठाकुर की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.' वहीं, उनके पीएसओ की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.
एनएसयूआई से की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत
बंबर ठाकुर ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी. कॉलेज के दिनों में वो एनएसयूआई से जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने पहला चुनाव 2007 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जेपी नड्डा के खिलाफ लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 13453 वोट मिले थे और 11181 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर बिलासपुर सदर से चुनाव जीता था. इसके बाद 2017 और 2022 में भी उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर बिलासपुर में चली गोली, IGMC किया गया रेफर