मिर्जापुर: जिले में रविवार की रात एक महिला को सांप ने काट लिया. इसके बाद महिला बिना घबराये सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर पहुंच गई और बोली डॉक्टर मुझे बचा लीजिए इस सांप ने मुझे काटा है. फिर डॉक्टर ने महिला का इलाज किया. इसके बाद महिला ने राहत की सांस ली. हालांकि सांप विषैला नहीं था.
जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के थरपरसिया गांव में रविवार रात एक महिला को सांप ने काट लिया. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को डिब्बे में बंद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर इलाज कराने पहुंच गई. डॉक्टर ने सांप को देखकर पहचान लिया कि सांप विषैला नहीं है. डॉक्टर ने महिला का ब्लड टेस्ट का देखा कोई परेशानी नहीं है तो घर के लिए छोड़ दिया. गीता देवी देवी ने डॉक्टर को बताया कि सुना था कि हर सांप जहरीला नहीं होता है. इसीलिए पड़कर इसको अस्पताल ले आया था ताकि अच्छे से इलाज हो जाए. बता दें कि गीता देवी अपने घर में ईट को उठा कर रख रही थी. इस दौरान सांप छिपा हुआ था और गीता को काट लिया.
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डॉ पंकज कुमार ने बताया कि गीता देवी के नाम की एक महिला सांप लेकर आई थी. सांप को देखने के बाद लग गया था कि जहरीला नहीं है, फिर भी महिला की जांच की गई. प्राथमिक उपचार के बाद गीता देवी को घर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर नयी सीरीज छल-कपट का प्रमोशन करने पहुंची लखनऊ, महिला अधिकारियों से मिलीं