ETV Bharat / state

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती: 60,244 पदों के लिए कब से शुरू होगा मेडिकल और ट्रेनिंग, जानिए पूरा शेड्यूल - UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

ट्रेनिंग शुरू होने से पहले मेडिकल फिटनेस और चरित्र सत्यापन किया जाएगा.

when recruitment up police constable 60244 posts training start.
यूपी पुलिस भर्ती. (PHOTO credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 9:16 PM IST

2 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल के 60244 पोस्ट पर हुई भर्ती के चयनित अभ्यार्थियों कि जल्द ट्रेनिंग शुरू होगी. पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के तहत 21 जुलाई से चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण शुरू होने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगीं. इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस व चरित्र का सत्यापन 22 अप्रैल से कराया जाएगा.

कब आया था रिजल्टः 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर अंतिम परिणाम जारी किया था. परिणाम के अनुसार भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में 12048 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. अब 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है और अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग कराई जानी.

कब से शुरू होगी ट्रेनिंगः विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत चयनित अभ्यर्थियों की 17 जून से जिले में एक महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी. एक माह की ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों का 9 महीने की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान फॉरेंसिक साइंस, साइबर क्राइम, 39 कानून के बारे में अभ्यर्थियों को ट्रेंड किया जाएगा.

कहां दी जाएगी ट्रेनिंगः कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग प्रदेश के ही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में की जाएगी. उत्तर प्रदेश में 60900 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र पर ट्रेनिंग दी जा सकती है इससे पहले कई बार अभ्यर्थियों को अन्य राज्यों में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.


लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल के 60244 पोस्ट पर हुई भर्ती के चयनित अभ्यार्थियों कि जल्द ट्रेनिंग शुरू होगी. पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के तहत 21 जुलाई से चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण शुरू होने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगीं. इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस व चरित्र का सत्यापन 22 अप्रैल से कराया जाएगा.

कब आया था रिजल्टः 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर अंतिम परिणाम जारी किया था. परिणाम के अनुसार भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में 12048 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. अब 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है और अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग कराई जानी.

कब से शुरू होगी ट्रेनिंगः विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत चयनित अभ्यर्थियों की 17 जून से जिले में एक महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी. एक माह की ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों का 9 महीने की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान फॉरेंसिक साइंस, साइबर क्राइम, 39 कानून के बारे में अभ्यर्थियों को ट्रेंड किया जाएगा.

कहां दी जाएगी ट्रेनिंगः कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग प्रदेश के ही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में की जाएगी. उत्तर प्रदेश में 60900 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्र पर ट्रेनिंग दी जा सकती है इससे पहले कई बार अभ्यर्थियों को अन्य राज्यों में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.


ये भी पढ़ेंः UP पुलिस में बंपर भर्ती; 28 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए कब से होगा आवेदन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.