ETV Bharat / state

जब ACS ने किया कॉल..पकड़ी गई मास्टर जी की चोरी, हाजिरी लगाकर दुकान पर तफरी ले रहे थे गुरूजी! - ACS S SIDDHARTH

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस ने औचक निरीक्षण में शिक्षक को स्कूल समय में दुकान पर पकड़ा, वीडियो कॉल पर फटकार का वीडियो वायरल हुआ.

एसीएस डॉ. सिद्धार्थ
एसीएस डॉ. सिद्धार्थ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 5:33 PM IST

2 Min Read

पटना : इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वह खुद स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और ऑफिस से शिक्षकों व हेडमास्टरों को फोन करके उनकी उपस्थिति की जांच कर रहे हैं.

अचानक कॉल पर शिक्षक दुकान में मिले : सोमवार को एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जीएमएस मुरादपुर स्कूल के शिक्षक रीतेश कुमार वर्मा को अचानक कॉल किया. कॉल रिसीव करने पर पता चला कि शिक्षक स्कूल टाइम में किसी दुकान पर मौजूद थे. जब पूछा गया कि वह कहां हैं, तो उन्होंने कहा- 'थोड़ी देर के लिए दुकान पर आया हूं.'

वीडियो कॉल से बचते नजर आए शिक्षक : डॉ. सिद्धार्थ ने रितेश वर्मा को वीडियो कॉल उठाने को कहा, लेकिन वह काफी देर तक कॉल नहीं उठा सके. उन्होंने बार-बार कहा, "बस 2 मिनट में आ रहा हूं सर, 2 मिनट में आ गया सर." एसीएस ने फिर सवाल किया कि आखिर स्कूल के समय में वह दुकान पर क्या कर रहे हैं.

''स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या? आप वीडियो कॉल पर आईए. दुकान पर क्या कर रहे थे? आपके फोन में वीडियो कॉलिंग नहीं होती क्या? अटेंडेंस सुबह लगाकर आराम से आप घर भाग गए. आप टाइम पर स्कूल नहीं आते हैं क्या?''- कॉल पर बात करते एसीएस एस सिद्धार्थ

लगातार टालमटोल पर एसीएस ने जताई नाराजगी : जब डॉ. सिद्धार्थ ने फिर से सवाल किया तो शिक्षक ने कहा, "सॉरी सर." लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल नहीं उठाई और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए. अधिकारी ने कहा, "आपके स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या? वीडियो कॉल ऑन कीजिए." लेकिन उधर से बार-बार टालने वाला जवाब ही आता रहा.

बदले स्कूल टाइम के बाद भी लापरवाही : गौरतलब है कि सोमवार से बिहार के सभी स्कूलों में नया समय लागू हुआ है. इसके बावजूद शिक्षक स्कूल के समय में गैरहाजिर मिले. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शिक्षा विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

पटना : इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वह खुद स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और ऑफिस से शिक्षकों व हेडमास्टरों को फोन करके उनकी उपस्थिति की जांच कर रहे हैं.

अचानक कॉल पर शिक्षक दुकान में मिले : सोमवार को एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जीएमएस मुरादपुर स्कूल के शिक्षक रीतेश कुमार वर्मा को अचानक कॉल किया. कॉल रिसीव करने पर पता चला कि शिक्षक स्कूल टाइम में किसी दुकान पर मौजूद थे. जब पूछा गया कि वह कहां हैं, तो उन्होंने कहा- 'थोड़ी देर के लिए दुकान पर आया हूं.'

वीडियो कॉल से बचते नजर आए शिक्षक : डॉ. सिद्धार्थ ने रितेश वर्मा को वीडियो कॉल उठाने को कहा, लेकिन वह काफी देर तक कॉल नहीं उठा सके. उन्होंने बार-बार कहा, "बस 2 मिनट में आ रहा हूं सर, 2 मिनट में आ गया सर." एसीएस ने फिर सवाल किया कि आखिर स्कूल के समय में वह दुकान पर क्या कर रहे हैं.

''स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या? आप वीडियो कॉल पर आईए. दुकान पर क्या कर रहे थे? आपके फोन में वीडियो कॉलिंग नहीं होती क्या? अटेंडेंस सुबह लगाकर आराम से आप घर भाग गए. आप टाइम पर स्कूल नहीं आते हैं क्या?''- कॉल पर बात करते एसीएस एस सिद्धार्थ

लगातार टालमटोल पर एसीएस ने जताई नाराजगी : जब डॉ. सिद्धार्थ ने फिर से सवाल किया तो शिक्षक ने कहा, "सॉरी सर." लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल नहीं उठाई और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए. अधिकारी ने कहा, "आपके स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या? वीडियो कॉल ऑन कीजिए." लेकिन उधर से बार-बार टालने वाला जवाब ही आता रहा.

बदले स्कूल टाइम के बाद भी लापरवाही : गौरतलब है कि सोमवार से बिहार के सभी स्कूलों में नया समय लागू हुआ है. इसके बावजूद शिक्षक स्कूल के समय में गैरहाजिर मिले. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शिक्षा विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.