ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी को है किसानों का इंतजार, आज से शुरू है गेहूं की सरकारी खरीद - WHEAT PURCHASE IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो चुकी है. हालांकि यहां एक भी किसान धान बेचने नहीं पहुंचे हैं.

WHEAT PURCHASE IN HARYANA
कुरुक्षेत्र में गेहूं खरीद शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 1, 2025 at 1:22 PM IST

3 Min Read

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. हालांकि कई मंडियों में आज किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे हैं. बात अगर कुरुक्षेत्र की थानेसर अनाज मंडी की करें तो यहां भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे हैं. थानेसर अनाज मंडी सचिव की मानें तो यहां गेहूं खरीद को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है. क्षेत्र के किसान गेहूं में नमी होने के कारण गेहूं बेचने मंडी नहीं आए हैं.

इस बार जल्दी शुरू हुई धान खरीद: दरअसल, पिछले कुछ सालों से प्रदेश में गेहूं की खरीद 20 अप्रैल के आसपास शुरू की जाती थी. इससे किसानों को काफी परेशानी होती थी, क्योंकि उनकी गेहूं की कटाई पहले ही हो जाती थी. यही कारण है कि इस साल किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे देखते हुए सरकार ने इस बार गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से ही शुरू कर दी है. हालांकि तापमान में ठंडक होने के चलते अभी कुरुक्षेत्र में गेहूं कटाई में एक सप्ताह और लग सकता है.

मंडी में कर ली गई है सारी व्यवस्था: धान खरीद को लेकर थानेसर अनाज मंडी सचिव हरजीत सिंह ने कहा, "गेहूं खरीद के लिए अनाज मंडी में हर तरह की व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई, लाइट, पीने के पानी की व्यवस्था जैसी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है. मंडी की गेट पास को लेकर भी व्यवस्था बना ली गई है. अनाज मंडी में दोनों गेटों पर गेट पास काटे जाएंगे. सीसीटीवी की निगरानी में ही गेट पास काटे जाएंगे, ताकि कोई अव्यवस्था ना बने. खरीद एजेंसियों की ओर से बारदाने की व्यवस्था भी कर ली गई है. हालांकि अभी तक गेहूं अनाज मंडी में नहीं पहुंची है."

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी को किसानों का इंतजार (ETV Bharat)

कुरुक्षेत्र में 23 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए: आगे मंडी सचिव ने बताया कि थानेसर अनाज मंडी के अंतर्गत कर केंद्र बनाए गए हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से जिले में 23 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार गेहूं डीएफएससी और हैफेड की ओर से खरीदी जाएगी, जो भी किसान अपने गेहूं की फसल लेकर आएगा, गेट पास काटने के बाद लोडिंग को लेकर भी व्यवस्था बना दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. समय के अनुसार किसानों की गेहूं की पेमेंट का भी भुगतान कर दिया जाएगा. इस बार गेहूं का मूल्य 2425 रुपए तय किया गया है."

करनाल के मंडी में भी नहीं पहुंचे किसान: बात अगर करनाल जिले की करें तो यहां भी मंडी में हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है. करनाल में भी अभी तक कोई किसान गेहूं अनाज मंडी में लेकर नहीं पहुंचा है. उत्तरी हरियाणा में पिछले करीब एक सप्ताह से ठंडी हवाएं चल रही है. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इस वजह से गेहूं में कटाई सप्ताह बाद तक शुरू हो सकती है.

मंडी सचिव की किसानों से अपील: मंडी सचिव ने किसानों से अपील की है कि जल्दबाजी में गेहूं की कटाई ना करें. ताकि उसमें नमी न रहे. समय पर ही गेहूं की कटाई करें. ताकि मंडी में आते ही उनकी गेहूं की फसल की खरीद की जा सके.

ये भी पढ़ें: अंबाला में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, मंडी में खाने-पीने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था, 24 घंटे काटे जाएंगे गेट पास - WHEAT PURCHASE IN HARYANA

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. हालांकि कई मंडियों में आज किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे हैं. बात अगर कुरुक्षेत्र की थानेसर अनाज मंडी की करें तो यहां भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे हैं. थानेसर अनाज मंडी सचिव की मानें तो यहां गेहूं खरीद को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है. क्षेत्र के किसान गेहूं में नमी होने के कारण गेहूं बेचने मंडी नहीं आए हैं.

इस बार जल्दी शुरू हुई धान खरीद: दरअसल, पिछले कुछ सालों से प्रदेश में गेहूं की खरीद 20 अप्रैल के आसपास शुरू की जाती थी. इससे किसानों को काफी परेशानी होती थी, क्योंकि उनकी गेहूं की कटाई पहले ही हो जाती थी. यही कारण है कि इस साल किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे देखते हुए सरकार ने इस बार गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से ही शुरू कर दी है. हालांकि तापमान में ठंडक होने के चलते अभी कुरुक्षेत्र में गेहूं कटाई में एक सप्ताह और लग सकता है.

मंडी में कर ली गई है सारी व्यवस्था: धान खरीद को लेकर थानेसर अनाज मंडी सचिव हरजीत सिंह ने कहा, "गेहूं खरीद के लिए अनाज मंडी में हर तरह की व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई, लाइट, पीने के पानी की व्यवस्था जैसी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है. मंडी की गेट पास को लेकर भी व्यवस्था बना ली गई है. अनाज मंडी में दोनों गेटों पर गेट पास काटे जाएंगे. सीसीटीवी की निगरानी में ही गेट पास काटे जाएंगे, ताकि कोई अव्यवस्था ना बने. खरीद एजेंसियों की ओर से बारदाने की व्यवस्था भी कर ली गई है. हालांकि अभी तक गेहूं अनाज मंडी में नहीं पहुंची है."

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी को किसानों का इंतजार (ETV Bharat)

कुरुक्षेत्र में 23 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए: आगे मंडी सचिव ने बताया कि थानेसर अनाज मंडी के अंतर्गत कर केंद्र बनाए गए हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से जिले में 23 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार गेहूं डीएफएससी और हैफेड की ओर से खरीदी जाएगी, जो भी किसान अपने गेहूं की फसल लेकर आएगा, गेट पास काटने के बाद लोडिंग को लेकर भी व्यवस्था बना दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. समय के अनुसार किसानों की गेहूं की पेमेंट का भी भुगतान कर दिया जाएगा. इस बार गेहूं का मूल्य 2425 रुपए तय किया गया है."

करनाल के मंडी में भी नहीं पहुंचे किसान: बात अगर करनाल जिले की करें तो यहां भी मंडी में हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है. करनाल में भी अभी तक कोई किसान गेहूं अनाज मंडी में लेकर नहीं पहुंचा है. उत्तरी हरियाणा में पिछले करीब एक सप्ताह से ठंडी हवाएं चल रही है. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इस वजह से गेहूं में कटाई सप्ताह बाद तक शुरू हो सकती है.

मंडी सचिव की किसानों से अपील: मंडी सचिव ने किसानों से अपील की है कि जल्दबाजी में गेहूं की कटाई ना करें. ताकि उसमें नमी न रहे. समय पर ही गेहूं की कटाई करें. ताकि मंडी में आते ही उनकी गेहूं की फसल की खरीद की जा सके.

ये भी पढ़ें: अंबाला में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, मंडी में खाने-पीने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था, 24 घंटे काटे जाएंगे गेट पास - WHEAT PURCHASE IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.