अंबाला: हरियाणा की अनाज मंडियों में आज यानी मंगलवार, 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. प्रशासन द्वारा गेहूं की फसल खरीद को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं. हालांकि अभी मंडी में गेहूं की फसल नहीं आई है, मंडियां खाली पड़ी हुई हैं. किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए 24 घंटे में गेट पास काटे जाएंगे. सरकार के इस फैसले से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों ने सरकार को धन्यवाद भी किया है.
10 रुपये में मिलेगा खाना: इस बार किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों ने कहा कि सरकार के फैसले से काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि अभी फसल आने में 8-10 दिन तक का समय लग सकता है. वहीं, अबकी बार अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अटल कैंटीन भी खोली गई है. जिसमें किसानों को 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी. वहीं, मंडी प्रशासन की तरफ से मंडी में किसानों के लिए तमाम व्यवस्थाएं भी की गई हैं.
अनाज मंडी में की गई व्यवस्थाएं: इस बार अनाज मंडी में किसानों के लिए खाने-पीने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था मंडी में की गई है. अनाज मंडी में पूरी तरह से लाइट का भी प्रबंध किया गया है. बारिश आने पर आढ़तियों के पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और पॉलिथीन मौजूद है. वहीं, मंडी सचिव का कहा है कि गेट पास 20 घंटे काटे जाएंगे ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न आए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी ने दिखाए तेवर, सिरसा बना सबसे गर्म जिला, जानें मौसम में कब होगा बदलाव
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज से नया टोल रेट लागू, जानिए कहां बढ़ा कितना रेट