कैथलः हरियाणा में तेज आंधी के कारण कई इलाके में व्यापक नुकसान हुआ है. इस दौरान कैथल के गांव तितरम और प्योदा में शार्ट सर्किट के कारण गेहूं की खेत में आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 26 एकड़ फाने और खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. आग के बाद ग्रामीणों द्वारा फसल को चारों ओर से ट्रैक्टर और हैरो के जरिए जोत दिया गया, ताकि आग आगे न बढ़ सके. जब तक आग को बुझाया गया, तब तक दर्जनों एकड़ गेहूं के फाने और कई एकड़ में खड़ी फसल आग की चपेट में आ चुकी थी. आग में करीब 20 एकड़ फाने और छह से ज्यादा एकड़ खड़ी फसल जली गई.
अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीः ग्रामीणों ने बताया कि आग के कारण खेत में अचानक से आग की लपटें उठने लगी. जैसे ही आग की जानकारी ग्रामीणों को मिली, वे तुरंत अपने ट्रैक्टर और अन्य संसाधन लेकर आग को बुझाने के लिए खेतों में पहुंच गए और आग को काबू करने के लिए जुट गए. इसी दौरान ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
किसान विशेष एहतियात बरतेंः अग्निशमन विभाग के कार्यालय इंचार्ज रामेश्वर ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका ब्यौरा तैयार कर उसे उच्च अधिकारियों का संज्ञान में लाया गया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि सीजन को ध्यान में रखते हुए विशेष एहतियात बरतें और अपने खेतों में निगरानी रखें. जब तक फसल की कटाई और तूड़ी बनाने का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक खेतों पर पूरी तरह से निगरानी रखें. किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत विभाग को सूचना दें.