हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान कौन-कौन सी जानकारियां भेजी है, उससे पूछताछ में क्या कुछ अब तक निकला है, इसे लेकर हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस की और सारी डिटेल्स दे डाली.
सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था : हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से कुछ भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भर्ती करने की कोशिशें की जा रही है. सेंट्रल एजेंसी से हमें इनपुट मिला था कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसियों के टच में थी और वो कई बार पाकिस्तान जा चुकी थी और वो चीन भी जा चुकी है. उसे शुक्रवार को अरेस्ट किया गया है. अभी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स को खंगाला जा रहा है, ट्रैवल डिटेल्स निकाली जा रही है. कहां-कहां ज्योति मल्होत्रा गई है, किस-किस से मिली है और सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर हम इस बारे में जांच कर रहे हैं.
पाकिस्तानी अफसरों के कॉन्टैक्ट में थी : उन्होंने आगे बताया कि पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान भी वो पाकिस्तान में अधिकारियों के संपर्क में थी. लेकिन उसके पास किसी मिलिट्री या डिफेंस को लेकर कोई डायरेक्ट एक्सेस नहीं था. उसके लैपटॉप और मोबाइल से जानकारियां निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. हमारी साइबर टीम पूरी डिटेल्स निकालने की कोशिश की जा रही है.

हिसार एसपी ने सभी व्लॉगर्स के लिए कही ये बात : उन्होंने कहा कि वे बाकी व्लॉगर्स से अपील करना चाहते हैं कि वे काफी सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करें और ऐसी कोई भी चीजें जो देश विरोधी हो या देश के लिए ख़तरा हो, ऐसी इंफॉर्मेशन्स को शेयर ना करें. ऐसा कोई कदम ना उठाएं, जिससे आप पर ऐसी नौबत आएं. ये मामला यंग जेनरेशन के लिए एक लर्निंग है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारियों के टच में थी और उनके कार्यक्रमों में जाया करती थी. उसका पाकिस्तान दौरा भी स्पॉन्सर्ड था. लोगों को पता नहीं होता कि वो कब गलत राह पर चल पड़ते हैं और इसके आने वाले नतीजे क्या रहेंगे. लोग उनको कैसे मिसयूज़ कर रहे हैं. आप छोटी इंफॉर्मेशन शेयर करेंगे तो भी वो दुश्मन देश के लिए काफी फायदेमंद होगी और ऐसा नहीं करना चाहिए.

कश्मीर जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा : ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में आतंकी हमले के पहले कश्मीर भी जा चुकी है. ऐसे में क्या इसका कोई लिंक है, ये भी तलाश करने की कोशिशें की जा रही है. इसमें और कौन-कौन शामिल है, कुछ जानकारी हमें मिली है, हम उस पर आगे काम कर रहे हैं और पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि और कौन-कौन इंफॉर्मेशन शेयर कर रहा था. 2-3 दिनों में सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी.

दानिश से ज्योति के मिलने पर क्या बोले हिसार एसपी : ज्योति मल्होत्रा के हाई कमीशन जाकर वहां पर दानिश से मिलने के वीडियो पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा है कि ऐसे कहीं जाना एलाउड होता है लेकिन आपको समझना चाहिए कि उनकी मंशा क्या है. पाकिस्तान हमारे लिए कोई नॉर्मल कंट्री नहीं है. ऐसे में मल्टीपल विजिट करना और उनसे सोशल गैदरिंग करना, वॉर जैसी सिचुएशन में भी उनसे कॉन्टैक्ट रखना ठीक नहीं है.
कौन-कौन सी जानकारियां पाकिस्तान भेजी ? : जब पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार से सवाल पूछा कि ज्योति मल्होत्रा ने कौन-कौन से सेंसेटिव इंफॉर्मेशन पाकिस्तान को दिए हैं, इस पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि अभी उनकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की जांच होना बाकी है. जांच हो जाएगी तो सब सामने आ जाएगा. लेकिन अभी तक हमारे पास इसका सबूत नहीं है. इंफॉर्मेशन तो कोई तब भेजेगा, जब उसके पास कुछ होगी. कोई डायरेक्ट लिंक अभी तक ऐस्टाब्लिश नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है. मैंने प्रेस कांफ्रेंस भी इसलिए की है कि जितना बताया जाए, वही चलाया जाए, अफवाहें या गलत जानकारियां ना फैलाई जाए. ज्योति मल्होत्रा के पास सेंसेटिव इंफॉर्मेशन को लेकर कोई डायरेक्ट एक्सेस नहीं था. हिसार एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन है. यहां पर किसी का पाकिस्तान से टच में रहना खतरे की घंटी बजने के समान है.

इंटेलिजेंस अधिकारियों के रडार पर थी ज्योति : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि कुछ और भी इंफ्लुएंसर्स पाकिस्तान के टच में थे. उसकी जांच चल रही है. ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान जाकर कुछ हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात भी की है. क्यों मुलाकात की है. क्या कुछ इंफॉर्मेशन शेयर की है, इसे लेकर पूछताछ चल रही है. ज्योति मल्होत्रा भले ही दो दिन पहले अरेस्ट हुई है लेकिन ये इंटेलिजेंस एजेंसियों के रडार पर काफी दिनों से थी. इसके ट्रैवल जर्नी को भी मॉनिटर किया जा रहा था. किसने ज्योति को पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलवाया, वो इनके टच में कैसे आई, इन सबकी जांच-पड़ताल की जा रही है. ज्योति के सारे वीडियोज़ की पड़ताल की जा रही है और उसमें से जरूरी सबूतों को जुटाया जा रहा है.






हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog
ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बेटी को बताया निर्दोष, बोले - "व्लॉगिंग के लिए तो दोस्त बनाने पड़ेंगे"
ये भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ