लखनऊ: पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई थी. जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी होने से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली थी.
लेकिन, उसके बाद 2 दिन से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. तेज धूप निकल रही है, जिससे तापमान में काफी वृद्धि देखने को मिली है. लोगों को तेज गर्मी का हुआ. मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़े बदलाव का अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का यू-टर्न होने जा रहा है. गुरुवार से अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज बुधवार को पहाड़ों पर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ प्रदेशवासियों को गर्मी से फिर राहत दिलाएगा.
पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 17 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक हल्की बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है. मौसम परिवर्तन होने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.
यूपी में कब आएगा मानसून, कैसी होगी बारिश: मौसम विज्ञान विभाग ने मानसूनी सीजन का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि इस बार भारतवर्ष में सामान्य से अधिक बारिश होगी. उत्तर प्रदेश में भी सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झांसी रहा सबसे गर्म जिला: उत्तर प्रदेश का झांसी मंगलवार को सबसे गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर दिखेगा, जिसकी वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः 4 से 5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, बढ़ेगी गर्मी, जानें कब से मिलेगी राहत?