ETV Bharat / state

पिता के साथ दुल्हन लेने बेटा पंख लगा उड़ा, आसमान में ताकते रहे गांव के कुंवारे - UJJAIN HELICOPTER WEDDING

उज्जैन के चौंसला गांव से एक शख्स हेलीकॉप्टर से बारात लेकर अपनी दुल्हन को लाने निकला. इस नजारे को देखने के लिए उमड़े आसपास के गांवों के लोग.

Ujjain helicopter wedding
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 2:08 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 3:39 PM IST

2 Min Read

उज्जैन: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के चौंसला गांव में देखने को मिला. यहां एक दूल्हा अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए उसके घर हेलीकॉप्टर से पहुंचा. जी हां, हाल ही में घट्टिया तहसील के चौंसला गांव से इंगोरिया तक एक बारात हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. जिसको देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए आसपास के कई गांवों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

14 अप्रैल को चौंसला गांव से निकली युवक की बारात

उज्जैन के ग्राम चौंसला के निवासी जितेंद्र सिंह गोहिल ने अपने इकलौते बेटे कप्तान सिंह की शादी को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. दुल्हन लक्ष्मी का परिवार इंगोरिया गांव में रहता है. यह अनोखी बारात 14 अप्रैल सोमवार को चौंसला गांव से निकली और मंगलवार को दुल्हन को लेकर वापस गांव पहुंची.

उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)

दूल्हे के पिता कप्तान सिंह ने कहा, "बचपन में बेटा बाजार से हेलीकॉप्टर खरीदकर लाने की जिद करता था. मैंने कहा कि तेरी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाऊंगा. बेटे की खुशी से मैं बहुत खुश हूं."

Wedding procession from helicopter Ujjain
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)
Wedding procession from helicopter Ujjain
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए अहमदाबाद की एक कंपनी से करीब 12.50 लाख रुपए में डील तय हुई. जिला प्रशासन, पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य विभागों की एनओसी लेकर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका.

wedding procession left by helicopter
गांव में बनाए गए हेलीपैड पुलिस तैनात रही (ETV Bharat)

चौंसला और इंगोरिया गांव में बनाया गया हेलीपैड, पुलिस की मौजूदगी

चौंसला और इंगोरिया दोनों ही गांव में हेलीपैड बनाए गए थे. सुरक्षा के लिहाज से घट्टिया थाने की पुलिस यहां तैनात रही. ये पहली बार नहीं है जब उज्जैन से हेलीकॉप्टर से बारात गई हो. पांच महीने पहले 22 नवंबर को भी उज्जैन के सांवरा खेड़ी से एक बारात हेलीकॉप्टर से महिदपुर के पास भीमखेड़ा गई थी.

उज्जैन: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के चौंसला गांव में देखने को मिला. यहां एक दूल्हा अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए उसके घर हेलीकॉप्टर से पहुंचा. जी हां, हाल ही में घट्टिया तहसील के चौंसला गांव से इंगोरिया तक एक बारात हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. जिसको देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए आसपास के कई गांवों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

14 अप्रैल को चौंसला गांव से निकली युवक की बारात

उज्जैन के ग्राम चौंसला के निवासी जितेंद्र सिंह गोहिल ने अपने इकलौते बेटे कप्तान सिंह की शादी को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. दुल्हन लक्ष्मी का परिवार इंगोरिया गांव में रहता है. यह अनोखी बारात 14 अप्रैल सोमवार को चौंसला गांव से निकली और मंगलवार को दुल्हन को लेकर वापस गांव पहुंची.

उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)

दूल्हे के पिता कप्तान सिंह ने कहा, "बचपन में बेटा बाजार से हेलीकॉप्टर खरीदकर लाने की जिद करता था. मैंने कहा कि तेरी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाऊंगा. बेटे की खुशी से मैं बहुत खुश हूं."

Wedding procession from helicopter Ujjain
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)
Wedding procession from helicopter Ujjain
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से निकली बारात (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए अहमदाबाद की एक कंपनी से करीब 12.50 लाख रुपए में डील तय हुई. जिला प्रशासन, पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य विभागों की एनओसी लेकर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका.

wedding procession left by helicopter
गांव में बनाए गए हेलीपैड पुलिस तैनात रही (ETV Bharat)

चौंसला और इंगोरिया गांव में बनाया गया हेलीपैड, पुलिस की मौजूदगी

चौंसला और इंगोरिया दोनों ही गांव में हेलीपैड बनाए गए थे. सुरक्षा के लिहाज से घट्टिया थाने की पुलिस यहां तैनात रही. ये पहली बार नहीं है जब उज्जैन से हेलीकॉप्टर से बारात गई हो. पांच महीने पहले 22 नवंबर को भी उज्जैन के सांवरा खेड़ी से एक बारात हेलीकॉप्टर से महिदपुर के पास भीमखेड़ा गई थी.

Last Updated : April 15, 2025 at 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.