उज्जैन: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के चौंसला गांव में देखने को मिला. यहां एक दूल्हा अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए उसके घर हेलीकॉप्टर से पहुंचा. जी हां, हाल ही में घट्टिया तहसील के चौंसला गांव से इंगोरिया तक एक बारात हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. जिसको देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए आसपास के कई गांवों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
14 अप्रैल को चौंसला गांव से निकली युवक की बारात
उज्जैन के ग्राम चौंसला के निवासी जितेंद्र सिंह गोहिल ने अपने इकलौते बेटे कप्तान सिंह की शादी को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. दुल्हन लक्ष्मी का परिवार इंगोरिया गांव में रहता है. यह अनोखी बारात 14 अप्रैल सोमवार को चौंसला गांव से निकली और मंगलवार को दुल्हन को लेकर वापस गांव पहुंची.
दूल्हे के पिता कप्तान सिंह ने कहा, "बचपन में बेटा बाजार से हेलीकॉप्टर खरीदकर लाने की जिद करता था. मैंने कहा कि तेरी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाऊंगा. बेटे की खुशी से मैं बहुत खुश हूं."


- शादी में दूल्हे को टाइम पर लेकर नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर, किसान को कोर्ट ने दिलाया 7 लाख रुपए
- सांसद समाधान शिविर में बड़वानी के किसान ने मांगा हेलीकॉप्टर, अधिकारियों के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए अहमदाबाद की एक कंपनी से करीब 12.50 लाख रुपए में डील तय हुई. जिला प्रशासन, पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य विभागों की एनओसी लेकर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका.

चौंसला और इंगोरिया गांव में बनाया गया हेलीपैड, पुलिस की मौजूदगी
चौंसला और इंगोरिया दोनों ही गांव में हेलीपैड बनाए गए थे. सुरक्षा के लिहाज से घट्टिया थाने की पुलिस यहां तैनात रही. ये पहली बार नहीं है जब उज्जैन से हेलीकॉप्टर से बारात गई हो. पांच महीने पहले 22 नवंबर को भी उज्जैन के सांवरा खेड़ी से एक बारात हेलीकॉप्टर से महिदपुर के पास भीमखेड़ा गई थी.