रायपुर: साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ बनने की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम के मिजाज में बदलाव दर्ज किया गया है. लगभग 1 सप्ताह पहले तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा पहुंचा था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आई.
मौसम विभाग ने जताई संभावना: 14 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक एक सप्ताह या फिर 10 दिनों के अंदर अलग-अलग सिस्टम बन रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
द्रोणिका और साइक्लोनिक सर्कुलेशन: मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण तटीय ओडिशा छत्तीसगढ़ होते हुए जा रही है. दूसरा द्रोणिका मध्य प्रदेश झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक जा रही है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 14 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सरगुजा दुर्ग और रायपुर संभाग में 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक एक दो स्थानों पर हल्की बदली बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है: बीके चिंधालोरे, मौसम वैज्ञानिक
बड़े शहरों में तापमान
- राजनादगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज रिकार्ड हुआ.
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री किया गया.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड हुआ.
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री किया गया.
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रिकार्ड हुआ.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री किया गया.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रिकार्ड हुआ.