जयपुर. राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद तापमान में गिरावट और बारिश का दौर बरकरार है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बुधवार देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई. वहीं राजधानी में तेज अंधड़ और बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. इस बीच पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान जयपुर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश सुबह तक जारी रही. जयपुर शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार तीसरे दिन बारिश से तापमान में गिरावट आई और राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. आसमान में काली घटाओं के साथ ही हवाओं के साथ रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. लगातार बरसात के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है.
22 जिलों में येलो अलर्ट जारी : मौसम विशेषज्ञों ने आज 22 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. गुरुवार 5 जून को भी बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार 6 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना जताई गई है. बीकानेर संभाग में 7 और 8 जून को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है.
VIDEO | Rajasthan: Capital city Jaipur witnesses early morning rainfall.#RajasthanNews #JaipurNews
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8QN3TI7oyq
इसे भी पढ़ें: थार नगरी बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज: तेज हवाओं के साथ बारिश, कई जगह पेड़ गिरे व छप्पर उड़े
बुधवार को जमकर बरसे मेघ : प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई. जयपुर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, चूरू, टोंक और अन्य जिलों में बुधवार सुबह बारिश दर्ज की गई. जयपुर के दूदू में 3 इंच से अधिक बारिश हुई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई. बारिश ने तापमान में भारी गिरावट ला दी, जिससे कई शहरों का तापमान माउंट आबू से भी कम रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, झुंझुनूं और चूरू में दिन का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर में 28 डिग्री और माउंट आबू में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. फतेहपुर में 29.7 डिग्री और जयपुर में 31.6 डिग्री तापमान रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.