लखनऊ/आगरा: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में हीट वेव चलने की सभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में विक्षोभ का कोई असर नहीं है, जिसकी वजह से भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी के जिलों में हीट वेव चलेगी और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है. हीट वेव की वजह से आगरा लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. आगरा में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि झांसी का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, कुशी नगर और बलिया में बारिश हो सकती है.
अगले 48 घंटे में मिल सकती है राहत: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 48 घंटे के बाद अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, राजस्थान से सटे उत्तर प्रदेश के हिस्सों और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में लू का अलर्ट है. इन हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा है. जिसकी वजह से मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद ही तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. बुधवार को भी तापमान में कमी नहीं होगी. गुरुवार से राहत की उम्मीद है. अगले दो दिनों में गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिल सकती है. बुधवार शाम से सतह से तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. जबकि गुरुवार को 30 से 35 किमी की रफ्तार वाली हवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चल सकती है.
इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी: प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है.
यूपी के टॉप फाइव सबसे गर्म शहर
शहर का नाम | अधिकतम तापमान |
झांसी | 42.6 डिग्री |
आगरा | 42.0 डिग्री |
हमीरपुर | 41.2 डिग्री |
बांदा | 40.2 डिग्री सेल्सियस |
प्रयागराज | 40.2 डिग्री सेल्सियस |
कैसा रहेगा राजधानी का मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात का तापमान बढ़ने से अब रातें भी गर्म होने लगी हैं.
कैसा रहेगा अगले दो दिनों का मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. दो दिन बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान में आगामी 7 दिनों तक विशेष बदलाव नहीं होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव कंडीशन रहने की संभावना है.
सबसे गर्म रहा झांसी: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर जिले में दर्ज किया गया.
ताजमहल देखने आई पर्यटक को लगी गर्मीः आगरा का ताजमहल देखने पहुंची महिला पर्यटक गर्मी से बीमार हो गईं. करीब सात पर्यटक की तबियत खराब हुई. इनमें मध्य प्रदेश के धार से आई दीपाली पाटीदार गर्मी की वजह से बेहोश हो गईं. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही गर्मी की वजह से असोम की लिलमई काईरी, तेजपुर की भनिता पटगिरी, गुवाहाटी की हिमा देवी, उषा, रानी, ललिता की तबियत बिगडी तो उन्हें पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में प्राथमिक उपचार दिया गया.