जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 6 जून से पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आगामी 4-5 दिनों तक बीकानेर, जोधपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बौछारें देखने को मिल सकती हैं. 7 जून को कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है, वहीं 7-8 जून के दौरान अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस बीच कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है. अगले दो सप्ताहों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी महाराष्ट्र और ओडिशा के पास बनी हुई है, जबकि पंजाब और हरियाणा क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है.
पश्चिमी राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान : गुरुवार को जोधपुर संभाग के फलौदी में गर्म रात रिकॉर्ड की गई. यहां अधिकतम तापमान जैसलमेर में पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान जोधपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गुरुवार को गर्मी फिर से असर दिखाने लगी. जहां जैसलमेर के अलावा बाड़मेर और फलौदी में 41.2 डिग्री, बीकानेर में 41.0 डिग्री और जोधपुर सिटी में 40.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. गर्मी से तपते अन्य प्रमुख शहरों में जालौर में 39.1, पाली में 39.7 और चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 38.8°C रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, माउंट आबू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान मात्र 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 6, 2025
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, जानिए एक बार फिर कब बढ़ने वाला है टेम्परेचर
जमकर बरसे मेघ : राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम के अंदाज बदले हुए नजर आए. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि नागौर के लाडनूं, टोंक के उनियारा और बीकानेर के छत्तरगढ़ में सर्वाधिक 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में टोंक के उनियारा और अलवर जिला मुख्यालय के साथ ही मण्डावर में 10.0 मिमी और 7.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं रामगढ़, बहादुरपुर और थानागाजी में 6.0 मिमी, जबकि जयपुर, झुंझुनूं और अलवर के अन्य क्षेत्रों में 5.0 मिमी के आसपास वर्षा हुई. जयपुर एयरपोर्ट पर 3.2 मिमी और दौसा के लालसोट में 3.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर के छत्तरगढ़ और नागौर के लाडनूं में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि नागौर तहसील में 6.0 मिमी और मेड़ता सिटी में 5.0 मिमी वर्षा हुई. श्रीगंगानगर, डीडवाना, करनपुर और चूरू में हल्की वर्षा (0.2 से 4.0 मिमी) दर्ज की गई. बारिश के ये आंकड़े मानसून पूर्व गतिविधियों की सक्रियता को दर्शाते हैं.
सामान्य से 142% अधिक वर्षा : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 30 मई से 5 जून 2025 के बीच राजस्थान में औसतन 12.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य औसत 5.2 मिमी की तुलना में 142% ज़्यादा है. यह वृद्धि मुख्यतः पश्चिमी राजस्थान में देखी गई, जहां157% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई. पूर्वी राजस्थान में भी बारिश सामान्य से 124% अधिक रही. राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए भी असामान्य वर्षा की संभावना जताई है.