ETV Bharat / state

दिल्ली में इस हफ्ते होगी हल्की से मध्यम बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम - Delhi Ncr Weather Today

Delhi Ncr Weather Today: दिल्ली में आज बादल छाएं रहेंगे और कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 1:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में कई दिनों से झमाझम वर्षा हो रही. यहां कभी सुबह में बारिश होती है और दिन होते ही धूप निकल आती है, तो कभी दिन में धूप के बाद शाम में बारिश हो जा रही है. दिल्ली में सोमवार को दिन में धूप निकलने के बाद शाम को कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज हुई. बारिश के चलते दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.

अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 11 और 12 सितंबर को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी. दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. उसके बाद गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.96 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.94 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- बारिश में गिरा सैफ अली का मकान, परिवार के सात लोग हुए घायल

दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 68, गुरुग्राम में 106, गाजियाबाद में 101, ग्रेटर नोएडा में 168, नोएडा में 110 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन बारिश ही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में कई दिनों से झमाझम वर्षा हो रही. यहां कभी सुबह में बारिश होती है और दिन होते ही धूप निकल आती है, तो कभी दिन में धूप के बाद शाम में बारिश हो जा रही है. दिल्ली में सोमवार को दिन में धूप निकलने के बाद शाम को कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज हुई. बारिश के चलते दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं.

अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 11 और 12 सितंबर को एक बार फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी. दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. उसके बाद गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.96 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.94 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- बारिश में गिरा सैफ अली का मकान, परिवार के सात लोग हुए घायल

दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 68, गुरुग्राम में 106, गाजियाबाद में 101, ग्रेटर नोएडा में 168, नोएडा में 110 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन बारिश ही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.