रांची: झारखंड में अधिकतम पारा तेजी से बढ़ रहा है. डाल्टनगंज में तो पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. चतरा और गढ़वा जिला की स्थिति भी कमोबेश यही है. गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच एक राहत देने वाली खबर आई है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जगी है. इसका असर 8 अप्रैल से दिखना शुरू हो जाएगा. इस दिन पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र की ओर से प्रभावित क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ज्यादातर जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
9 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिलों को छोड़कर शेष 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र, रांची का मानना है कि 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिला में वज्रपात की आशंका जताई गई है.
तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक परिवर्तन की संभावना
इस दौरान सिर्फ पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. कमोबेश, यही स्थिति 14 अप्रैल तक देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 1.5 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक परिवर्तन की संभावना है. जाहिर है कि इस दौरान झारखंड वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी.
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम केंद्र ने लोगों से अपील की है कि बादल उमड़ने और मेघ गर्जन के दौरान सावधानी बरतें. किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे शरण ना लें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने के साथ-साथ किसानों से खेतों में नहीं जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के झोंके और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी
मौसम ने ली करवट, गरज के साथ बारिश होने की संभावना, येलो अलर्ट जारी