अंबाला : हरियाणा में मौसम ने करवट बदली है और आज तेज़ बारिश हुई है. हरियाणा के अंबाला में तेज़ हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई है. वहीं चंडीगढ़ में भी आज मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश देखने को मिली है.
हरियाणा में बदला मौसम : हरियाणा में लोग उमस भरी और चिलचिलाती गर्मी से ख़ासे परेशान थे. इस बीच आसमान से आज राहत की बूंदें बरसी है. हरियाणा के अंबाला में आज मौसम का मिजाज बदला और जहां तेज़ धूप थी, वहीं अचानक से तेज़ हवाएं चलने लग गई और फिर आसमान में बादलों ने धीरे-धीरे अपना डेरा जमा लिया. इसके बाद तो बादलों की गर्जना सुनाई देने लगी और फिर अंबाला शहर में जोरदार बारिश हो गई. वहीं चंडीगढ़ में भी आज बारिश हुई है. यहां पर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है और मौसम सुहाना होने पर लोग घूमने के लिए निकलते हुए नज़र आए.

अंबाला में बारिश : बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कल भी हरियाणा के कई इलाकों में बारिश से किसानों की गेहूं की फसल भीग गई थी, लेकिन कल अंबाला में बारिश नहीं हुई थी. आज अंबाला में हुई बारिश से किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि गेहूं की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हैं और मंडियों में भी आ रही है
Chandigarh, Punjab: The city is experiencing light rainfall pic.twitter.com/dd7A0JlVQq
— IANS (@ians_india) April 12, 2025

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रोहतक में युवती से लोन के नाम पर ठगी, कम ब्याज़ का दिया ऑफर, UPI से पैसे करवा लिए ट्रांसफर
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, सरेआम पिस्तौल लहराने का आरोप
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल