ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बस्तर में हुई झमाझम बारिश - WEATHER CHANGED IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मंगलवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है.

RAIN IN BASTAR AND JAGDALPUR
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 15, 2025 at 9:03 PM IST

2 Min Read

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से निजात मिलती दिख रही है. खासकर बस्तर में. बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में भारी बारिश का दौर दिखा. करीब दो घंटे की बारिश से पूरा शहर तर बतर हो गया. लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बस्तर में इस तरह का मौसम है. रोज शाम को बारिश जैसी स्थिति हो जाती है. रोजाना बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलते हैं.

मंगलवार को बदला मौसम: मंगलवार को भी अचानक से जगदलपुर का मौसम बदल गया. मंगलवार को यह बारिश मूसलाधार और तेज आंधी तूफान के साथ हुई. आसमान में गर्जना और बिजली की कड़क से लोग डर गए. मंगलवार को करीब आधे घंटे से ज्यादा तक बारिश हुई है.

बस्तर में बारिश का दौर (ETV BHARAT)

लोगों को गर्मी से मिली राहत: जगदलपुर में हुई बारिश से लोग गर्मी से बच गए. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बस्तर का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों ने पारा लुढ़कने से चैन की सांस ली है. दूसरी तरफ सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई

Heavy Rain In Jagdalpur
जगदलपुर में मूसलाधार बारिश (ETV BHARAT)

किसानों को सता रही फसलों की चिंता: किसानों को फसलों की चिंता सता रही है. बारिश की वजह से सब्जी और अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है. बस्तर में कई जगह आम की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

Effect Of Rain In Jagdalpur
जगदलपुर में बारिश से गिरे पेड़ (ETV BHARAT)

बारिश से कटी बिजली: बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली कट गई. जिससे जगदलपुर शहर के अधिकांश इलाके अंधकारमय हो गए. बत्ती गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने राहत दी है तो परेशान भी किया है.

छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां बढ़ रही कुंवारों की संख्या, जानिए वजह

बदतर स्थिति में मुसलमान, पहले पढ़ें बिल, फिर करें विरोध: सलीम राज

मोहला मानपुर में इनामी नक्सली रुपेश मंडावी का सरेंडर, साय सरकार की नीति से हुआ प्रभावित

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से निजात मिलती दिख रही है. खासकर बस्तर में. बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में भारी बारिश का दौर दिखा. करीब दो घंटे की बारिश से पूरा शहर तर बतर हो गया. लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बस्तर में इस तरह का मौसम है. रोज शाम को बारिश जैसी स्थिति हो जाती है. रोजाना बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलते हैं.

मंगलवार को बदला मौसम: मंगलवार को भी अचानक से जगदलपुर का मौसम बदल गया. मंगलवार को यह बारिश मूसलाधार और तेज आंधी तूफान के साथ हुई. आसमान में गर्जना और बिजली की कड़क से लोग डर गए. मंगलवार को करीब आधे घंटे से ज्यादा तक बारिश हुई है.

बस्तर में बारिश का दौर (ETV BHARAT)

लोगों को गर्मी से मिली राहत: जगदलपुर में हुई बारिश से लोग गर्मी से बच गए. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बस्तर का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों ने पारा लुढ़कने से चैन की सांस ली है. दूसरी तरफ सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई

Heavy Rain In Jagdalpur
जगदलपुर में मूसलाधार बारिश (ETV BHARAT)

किसानों को सता रही फसलों की चिंता: किसानों को फसलों की चिंता सता रही है. बारिश की वजह से सब्जी और अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है. बस्तर में कई जगह आम की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

Effect Of Rain In Jagdalpur
जगदलपुर में बारिश से गिरे पेड़ (ETV BHARAT)

बारिश से कटी बिजली: बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली कट गई. जिससे जगदलपुर शहर के अधिकांश इलाके अंधकारमय हो गए. बत्ती गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने राहत दी है तो परेशान भी किया है.

छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां बढ़ रही कुंवारों की संख्या, जानिए वजह

बदतर स्थिति में मुसलमान, पहले पढ़ें बिल, फिर करें विरोध: सलीम राज

मोहला मानपुर में इनामी नक्सली रुपेश मंडावी का सरेंडर, साय सरकार की नीति से हुआ प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.