जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से निजात मिलती दिख रही है. खासकर बस्तर में. बस्तर संभाग के जगदलपुर शहर में भारी बारिश का दौर दिखा. करीब दो घंटे की बारिश से पूरा शहर तर बतर हो गया. लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से बस्तर में इस तरह का मौसम है. रोज शाम को बारिश जैसी स्थिति हो जाती है. रोजाना बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलते हैं.
मंगलवार को बदला मौसम: मंगलवार को भी अचानक से जगदलपुर का मौसम बदल गया. मंगलवार को यह बारिश मूसलाधार और तेज आंधी तूफान के साथ हुई. आसमान में गर्जना और बिजली की कड़क से लोग डर गए. मंगलवार को करीब आधे घंटे से ज्यादा तक बारिश हुई है.
लोगों को गर्मी से मिली राहत: जगदलपुर में हुई बारिश से लोग गर्मी से बच गए. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बस्तर का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों ने पारा लुढ़कने से चैन की सांस ली है. दूसरी तरफ सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई

किसानों को सता रही फसलों की चिंता: किसानों को फसलों की चिंता सता रही है. बारिश की वजह से सब्जी और अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है. बस्तर में कई जगह आम की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

बारिश से कटी बिजली: बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली कट गई. जिससे जगदलपुर शहर के अधिकांश इलाके अंधकारमय हो गए. बत्ती गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने राहत दी है तो परेशान भी किया है.