ETV Bharat / state

जलसंकट पर जलदाय मंत्री चौधरी ने कहा, पैसे की कमी नहीं, सिस्टम में कमी है - MINISTER KANHAIYALAL CHOUDHARY

जलदाय एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में जल वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए.

MINISTER KANHAIYALAL CHOUDHARY
अधिकारियों की बैठक में जलदाय मंत्री चौधरी (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 8:59 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 9:14 PM IST

2 Min Read

कुचामनसिटी: जिले के प्रभारी व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार शाम को कुचामन आए. उन्होंने यहां नगर परिषद सभागार में डीडवाना-कुचामन व नागौर जिलों के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मियों में जनता को जलसंकट नहीं झेलना पड़े, इसकी पुख्ता व्यवस्था करें. अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पुरानी पाइप लाइन बदल कर नई डाली जाए. जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पानी की सप्लाइ की जाए.

मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल जीवन मिशन योजना को पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में आगे नहीं बढ़ने दिया. इस कारण लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. सभी अधिकारियों व जलदाय विभाग के सभी आला अधिकारियों को जलसंकट से निपटने के सख्त आदेश दिए गए हैं.

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने ली अधिकारियों की मीटिंग, बोले-कहीं भी लापरवाही मिली, तो मौके पर ही सस्पेंड किया जाएगा

अधिकारियों व जनप्रतिनि​धियों के बीच होगा संवाद कार्यक्रम: मंत्री चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. यहां पैसे की कोई कमी नहीं है. फिर भी ​यदि समस्या है तो वह केवल सिस्टम की कमी के कारण है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जब कहीं जाते हैं तो उन्हें कई शिकायतें मिलती है, इसलिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में संवाद कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां आपस में समस्याओं का समाधान खोजा जा सके. इसके बाद भी कोई अधिकारी कार्य समय पर नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सेन, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे.

कुचामनसिटी: जिले के प्रभारी व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार शाम को कुचामन आए. उन्होंने यहां नगर परिषद सभागार में डीडवाना-कुचामन व नागौर जिलों के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मियों में जनता को जलसंकट नहीं झेलना पड़े, इसकी पुख्ता व्यवस्था करें. अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पुरानी पाइप लाइन बदल कर नई डाली जाए. जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पानी की सप्लाइ की जाए.

मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल जीवन मिशन योजना को पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में आगे नहीं बढ़ने दिया. इस कारण लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. सभी अधिकारियों व जलदाय विभाग के सभी आला अधिकारियों को जलसंकट से निपटने के सख्त आदेश दिए गए हैं.

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने ली अधिकारियों की मीटिंग, बोले-कहीं भी लापरवाही मिली, तो मौके पर ही सस्पेंड किया जाएगा

अधिकारियों व जनप्रतिनि​धियों के बीच होगा संवाद कार्यक्रम: मंत्री चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. यहां पैसे की कोई कमी नहीं है. फिर भी ​यदि समस्या है तो वह केवल सिस्टम की कमी के कारण है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जब कहीं जाते हैं तो उन्हें कई शिकायतें मिलती है, इसलिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में संवाद कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां आपस में समस्याओं का समाधान खोजा जा सके. इसके बाद भी कोई अधिकारी कार्य समय पर नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सेन, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे.

Last Updated : April 9, 2025 at 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.