कुचामनसिटी: जिले के प्रभारी व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार शाम को कुचामन आए. उन्होंने यहां नगर परिषद सभागार में डीडवाना-कुचामन व नागौर जिलों के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मियों में जनता को जलसंकट नहीं झेलना पड़े, इसकी पुख्ता व्यवस्था करें. अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पुरानी पाइप लाइन बदल कर नई डाली जाए. जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पानी की सप्लाइ की जाए.
मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल जीवन मिशन योजना को पिछली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में आगे नहीं बढ़ने दिया. इस कारण लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. सभी अधिकारियों व जलदाय विभाग के सभी आला अधिकारियों को जलसंकट से निपटने के सख्त आदेश दिए गए हैं.
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच होगा संवाद कार्यक्रम: मंत्री चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. यहां पैसे की कोई कमी नहीं है. फिर भी यदि समस्या है तो वह केवल सिस्टम की कमी के कारण है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जब कहीं जाते हैं तो उन्हें कई शिकायतें मिलती है, इसलिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में संवाद कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां आपस में समस्याओं का समाधान खोजा जा सके. इसके बाद भी कोई अधिकारी कार्य समय पर नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सेन, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे.