भिवानी: बढ़ती गर्मी के साथ ही हरियाणा के कई जिलों में पानी की समस्या भी बढ़ गई है. भिवानी में भी इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. इस बीच भिवानी के दादरी गेट पर ढ़ाणा रोड़ और दादरी गेट क्षेत्र के नागरिकों ने पिछले चार दिन के बाद दूसरी बार चक्का जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने पानी की कमी होने के कारण चक्काजाम किया है. स्थानीय लोग प्रशासन से पानी की सप्लाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 14 दिनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
14 दिनों से पानी की किल्लत: दादरी गेट पर प्रदर्शन कर रही रोशनी देवी ने कहा कि, "हमारे क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से पानी की परेशानी है. चार दिन पहले भी हमने पानी की समस्या को लेकर जाम लगाया था, जिसके बाद आस-पास की कॉलोनी में तो पानी आ रहा है, लेकिन हमारी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा, जबकि नहरों का पानी जलघर में पहुंच गया है. फिर भी पानी लोगों के घरों में नहीं आ रहा है."
दूर-दराज से लाना पड़ता है पानी: वहीं, प्रदर्शन कर रही शीला देवी ने कहा कि, "दादरी गेट के इस क्षेत्र में अधिकतर दिहाड़ी करने वाले लोग रहते हैं. उन्हें पानी मजबूरी में खरीदकर पीना पड़ रहा है. दूसरी कॉलोनी से पानी लाकर हम घर का काम कर रहे हैं. अपना सब काम छोड़कर हम दूर-दराज के क्षेत्रों से हैडपंप से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं. लगातार पानी की किल्लत होने से परेशान होकर हमने आज चक्का जाम किया है. अगर पानी की समस्या खत्म नहीं हुई तो हम फिर से दादरी गेट, कोंट रोड और ढ़ाणा रोड के निवासियों के साथ मिलकर चक्काजाम करेंगे."
आधे घंटे लगा रहा जाम: वहीं, इस मौके पर जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस अधिकारी सुरेश ने कहा, "दादरी गेट क्षेत्र के लोगों ने यहां पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगाया. स्थानीय निवासियों ने पानी की सप्लाई की व्यवस्था के आश्वासन के बाद रोड जाम खोल दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया है."
ये भी पढ़ें: नानक विधि से खेती किसान भाइयों के लिए है वरदान, अवशेष प्रबंधन के साथ कम खाद-पानी में बेहतर पैदावार