ETV Bharat / state

मुंगेली के लोरमी में खुड़िया डैम से जल्द छोड़ा जाएगा पानी, मार्च में ही होने लगी परेशानी - WATER PROBLEM LORMI

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों को खुड़िया जलाशय से जल्द पानी छोड़ने का निर्देश दिया है.

WATER PROBLEM LORMI
डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 20, 2025 at 7:05 AM IST

2 Min Read

बिलासपुर: मुंगेली जिले के लोरमी में गर्मी शुरू होते ही पानी की दिक्कत होने लगी है. हालत ये है कि कई गांवों में निस्तारी की समस्या हो गई है. फसलों के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. पानी के लिए ग्रामीण यहां वहां भटक रहे हैं. बुधवार को लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया. इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.

लोरमी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए डिप्टी सीएम ने भी तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने खुड़िया से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने की मांग पर सहमति जताई. डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों को तुरंत खुड़िया जलाशय से पानी लोरमी क्षेत्र के लिए छोड़ने को कहा.

लोरमीवासियों को मिलेगा खुड़िया जलाशय का पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिप्टी सीएम साव ने बताया "खुड़िया बांध से पानी छोड़ने के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों की मांग आ रही थी. जब भी लोरमी गया लोगों ने पानी के लिए आग्रह किया. लोरमी क्षेत्र से जनप्रतिनिधि भी आग्रह लेकर मिलने आए."

साव ने बताया कि दिसंबर जनवरी में बारिश नहीं होने के कारण लोरमी में निस्तारी के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है. वाटर लेवल भी तेज गति से नीचे जा रहा है. इसलिए उच्च अधिकारियों को खुड़िया बांध से पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा.

धमतरी में अजब गजब, महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म
यही वार अंतिम यही वार भारी, नक्सल के नासूर से निपटने का अंतिम प्रण वाला प्रहार
चैत्र नवरात्रि विशेष: रायपुर के महामाया मंदिर की परंपरा, कुंवारी कन्या जलाती पहली ज्योत

बिलासपुर: मुंगेली जिले के लोरमी में गर्मी शुरू होते ही पानी की दिक्कत होने लगी है. हालत ये है कि कई गांवों में निस्तारी की समस्या हो गई है. फसलों के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. पानी के लिए ग्रामीण यहां वहां भटक रहे हैं. बुधवार को लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया. इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.

लोरमी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए डिप्टी सीएम ने भी तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने खुड़िया से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने की मांग पर सहमति जताई. डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों को तुरंत खुड़िया जलाशय से पानी लोरमी क्षेत्र के लिए छोड़ने को कहा.

लोरमीवासियों को मिलेगा खुड़िया जलाशय का पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिप्टी सीएम साव ने बताया "खुड़िया बांध से पानी छोड़ने के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों की मांग आ रही थी. जब भी लोरमी गया लोगों ने पानी के लिए आग्रह किया. लोरमी क्षेत्र से जनप्रतिनिधि भी आग्रह लेकर मिलने आए."

साव ने बताया कि दिसंबर जनवरी में बारिश नहीं होने के कारण लोरमी में निस्तारी के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है. वाटर लेवल भी तेज गति से नीचे जा रहा है. इसलिए उच्च अधिकारियों को खुड़िया बांध से पानी छोड़ने का निर्देश दिया है. इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा.

धमतरी में अजब गजब, महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म
यही वार अंतिम यही वार भारी, नक्सल के नासूर से निपटने का अंतिम प्रण वाला प्रहार
चैत्र नवरात्रि विशेष: रायपुर के महामाया मंदिर की परंपरा, कुंवारी कन्या जलाती पहली ज्योत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.