मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच देर रात दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना सामने आई है. पानी भरने से शुरू हुई बहस ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया.
रात 11 बजे पैलेस कॉलोनी के पास हुआ हमला
मंडी शहर में दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना सामने आई है. घटना मंगलवार रात 11 बजे स्कूल बाजार के पास एक प्राकृतिक जल स्रोत पर हुई, जहां पानी भरने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. पीड़ित भगत राम गुलेरिया अपने परिवार के साथ होटल से खाना खाकर लौट रहे थे और रास्ते में पानी भरने के लिए रुके थे. उसके बाद पानी भरने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया.
पानी भरने को लेकर शुरू हुई बहस
पीड़ित भगत राम गुलेरिया ने बताया कि 'मेरी पत्नी जब गाड़ी से नीचे उतरकर पानी भरने लगीं, तो वहां पहले से मौजूद दूसरे समुदाय की महिलाओं से विवाद हो गया. उन्होंने मेरी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद जब मैं खुद और मेरा बेटा बीच-बचाव करने उतरे तो उन महिलाओं ने फोन कर अपने समुदाय के 20-25 लोगों को बुला लिया'.
हेलमेट से किया हमला, तीन घायल
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि 'हमलावरों ने भगत राम, उनकी पत्नी और बेटे पर हमला किया, जिसमें तीनों घायल हो गए. सिर, पीठ, कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित का आरोप है कि हमले के दौरान हेलमेट का भी इस्तेमाल किया गया'.
स्थानीय व्यापारी और संगठन पहुंचे एसपी कार्यालय
बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय व्यापारी और सामाजिक संगठन एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मिले और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. भगत राम ने यह भी आरोप लगाया कि सीटी चौकी में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया और शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.
हर पहलू से की जा रही है जांच- SP
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 'शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घायलों का मेडिकल भी कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है'.
ये भी पढ़ें- मंडी में ब्यास नदी से बरामद हुआ युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी