जयपुर: सांभरलेक में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर लगाए गए थे. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आया. उपखंड अधिकारी ने जिन वार्डों में पानी का संकट है, वहां जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए.
दरअसल, सांभरलेक नगर पालिका के वार्ड संख्या 22 और 23 में लोग पेयजल समस्या से परेशान थे. समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों ने घरों के बाहर मकान बेचने और पलायन करने के पोस्टर लगाए थे. इसके बाद सांभरलेक एसडीएम अंजू वर्मा, एसीएम धारा वर्मा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा और जलदाय विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार मौके पर पहुंचे और वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी. लोगों ने उन्हें जगह-जगह लाइन लीकेज, समय पर जलापूर्ति नहीं होने और कुछ गलियों में मात्र एक दो मटके ही पानी आने की समस्या से अवगत कराया. एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल लाइन दुरुस्त करने, टैंकरों से पानी सप्लाई करने और लाइनों में बदलाव करके वार्ड वासियों को जल्द पेयजल समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: पानी करवा रहा पलायन, सांभर झील के पास प्यासे लोग, घर बेचकर जाने को मजबूर
नई टंकी बनाएंगे: एसडीएम वर्मा ने बताया कि पेयजल समस्या से परेशान लोगों के पलायन करने की सूचना पर वे अधिकारियों के साथ पहुंची और जिन वार्डों में पेयजल समस्या है, वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मुख्य समस्या कई जगह लाइनों में लीकेज होना था. वहीं कुछ इलाकों में ऊंचाई होने के चलते पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा था. अब वहां जलदाय विभाग के टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा. पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुराने कोर्ट के पास स्थान चिह्नित किया गया है. पानी की नई टंकी बनाने के लिए टेंडर कराए जा रहे हैं. यहां टंकी बनने के बाद वार्डवासियों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो पाएगा.
वार्ड 22 और 23 के इन मोहल्लों में परेशानी : सांभरलेक कस्बे में पानी की किल्लत के चलते करीब 10 मोहल्लों के सैकड़ों लोग अपनी पुश्तैनी हवेलियां और मकान छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. इसके लिए बाकायदा लोगों ने गलियों में और घरों के बाहर पोस्टर-बैनर लगाए हैं. कस्बे में चारभुजा मंदिर की गली, चौधरियों की गली, जोशियों की गली, कालानियों की गली, दादूद्वारे की गली, शेषनारायण जी की गली, लक्ष्मीनाथजी के मंदिर की गली, लाहोटियों की गली, मंडी की गली, झंडे की गली में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.