बेमेतरा: बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डों में जल संकट की स्थिति है. हालत ये है कि टैंकर से पानी लेने नगरवासी कतार लगाए नजर आ रहे हैं. भूजल स्तर नीचे जाने की वजह से बेमेतरा शहर के हैंडपंप और पावर पंप पानी नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से नगरवासियों को टैंकर के पानी के सहारे रहना पड़ रहा है. पीने के लिए लिए लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है. नगर पालिका की तरफ से सुबह और रात टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहा है.
जल जल योजना के पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद: बेमेतरा नगर पालिका के सभी वार्डों में जल संकट की स्थिति है. जहां नगर पालिका टैंकर से पीने के पानी की आपूर्ति कर रहा है वहीं नहाने और कपड़े धोने लोग तालाब जाने को मजबूर नजर आ रहे है.जीवनदायनी शिवनाथ में जल की कमी और पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद के होने के बाद परेशानी बढ़ गई है.
बर्तन लेकर टैंकर के इंतजार में बैठा हूं. शिवरात्रि मेला के बाद से पानी नहीं आ रहा है. टैंकर आएगा उससे पानी मिलेगा. कल रात 1 बजे टैंकर आया था.-सरजू सिन्हा, शहरवासी
पानी की बहुत समस्या है. कभी एक डिब्बा पानी मिलता है. नहाने और कपड़े धोने के लिए तालाब जाना पड़ता है. कई बार 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. पीने के लिए चौपाटी से पानी लाना पड़ रहा है.- गौरी राजपूत, शहरवासी
बेमेतरा नगर पालिका का दावा: वही लोगो की परेशानी के सम्बद में पूछे जाने को लेकर बेमेतरा नगर पालिका के सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर ने कहा कि पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है. बेमेतरा शहर में पानी सप्लाई के लिए 3 स्थान चयनित किए गए है. वही 8 टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. शिवनाथ नदी में मोगरा बैराज का पानी आते ही समस्या का समाधान हो जाएगा.