रायपुर : रायपुर में राहगीरों सहित आम लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने कई स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए गए थे. जिसमें लोग सिक्का डालकर पानी लेते थे. यह व्यवस्था साल 2018 में शुरू की गई थी.लेकिन अब ये वाटर एटीएम कबाड़ बन चुके हैं. ना तो इनमें मशीन रही, ना ही पानी. स्थिति ये है कि लोगों की प्यास बुझाने वाला ये वाटर एटीएम अब खुद वाटर के लिए तरस रहा है. वाटर एटीएम ना होने की वजह से स्थानीय समेत राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने अब वाटर एटीएम को फिर से शुरु करने की मांग की है.
ईटीवी भारत ने लिया वाटर एटीएम का जायजा : ऐसे ही एक वाटर एटीएम का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम मोती बाग पहुंची, जहां गेट पर नगर निगम ने वाटर एटीएम लगाया था. इस वाटर एटीएम में ना तो नल की टोटी थी और ना ही वाटर एटीएम से संबंधित कोई मशीन लगी थी. यहां तक की जिस जगह से सिक्का डाला जाता है,वो भी जगह जर्जर हो गई है. यहां पहुंचने वाले लोग भी इस वाटर एटीएम को शुरु करने की मांग कर रहे हैं.
वाटर एटीएम बंद होने से बढ़ी मुश्किलें : लोगों का कहना है कि पहले यहां पर आते थे गर्मी के मौसम में जब प्यास लगती थी तो इसमें सिक्का डालकर पानी निकालते थे और पीते थे. लेकिन अब मशीन खराब है इस वजह से पीने के पानी की दिक्कत हो रही है. वहीं गार्डन के आसपास क्रिकेट खेलने पहुंचे बच्चों ने भी वाटर एटीएम मशीन खराब होने से पीने के पानी की समस्या बताया बच्चों का कहना था कि पहले भी क्रिकेट खेल कर थक जाते थे और जब प्यास लगती थी दौड़कर आकर इस मशीन में सिक्का डालकर पीने का पानी निकालते थे. लेकिन अब मशीन खराब हो चुकी है. इसलिए उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
वहीं नगर निगम अधिकारी भी मानते हैं कि 20 में से 20 एटीएम बंद स्थिति में है. रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त कृष्णा देवी खटीक ने बताया कि 20 एटीएम लगाए गए थे. इसका रखरखाव और मरम्मत ठेकेदार को करना था, लेकिन ठेकेदार ने इसे नहीं किया.
ठेकेदारों का वर्क आर्डर कैंसिल कर दिया गया है. अभी 20 में से 5 वाटर एटीएम बहुत खराब हैंं. वहीं 15 एटीएम का मरम्मत कराया जाना है.उसकी मरम्मत का इंस्ट्रूमेंट बनाया गया है. उसे मरम्मत कराकर चालू कराया जाएगा. वहीं जिस ठेकेदार को यह वाटर एटीएम मेंटेन करना था.उसने कार्य में लापरवाही बरती. जिस वजह से उसका ठेका निरस्त किया गया है.उनका पैसा राजसात किया गया है- कृष्णा देवी खटीक, अपर आयुक्त नगर निगम
20 वाटर एटीएम खराब,नहीं हुई मरम्मत : आपको बता दें कि साल 2018 में आम लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने व्यवस्था की थी. इसके तहत जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए गए थे. निगम ने 20 वाटर एटीएम शहर के अलग-अलग जगहों पर लगाए गए थे. जिसमें लोग सिक्का डालकर पीने का पानी लेते थे. 1 रुपए में लगभग 1 लीटर पानी मिलता था. लेकिन वाटर एटीएम लगाए जाने के बाद इसकी व्यवस्थाएं चरमराने लगीं.कुछ मशीन पहले बंद हुई,फिर धीरे-धीरे मेंटनेंस के अभाव में पूरी मशीनें बंद हो गई.हालात ये हैं कि शहर में लगे 20 में से एक भी मशीन चालू हालत में नहीं है.
मिस्टिंग शावर रेलवे यात्रियों को करेगा ठंडा ठंडा कूल कूल, पीने के पानी की टेंशन भी जाईए भूल
राज्यपाल रमेन डेका का बलौदाबाजार दौरा, जल ही जीवन का दिया संदेश
डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी की महिमा,नंगे पांव दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु