प्रयागराज: मोनालिसा को 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म ऑफर करने वाले फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र पर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक रहे जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि सनोज मिश्र बहुत बड़ा फ्रॉड है. मोनालिसा को सनोज मिश्र के हाथ सौंप कर उसके परिवार ने बहुत बड़ी गलती की है. इसके बाद सनोज ने एक वीडियो जारी कर वसीम पर पलटवार किया है. बिना नाम लिए कहा है कि उन्होंने मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. आर्थिक गबन किया है. जान से मारने की धमकी दी है. उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं, वो क्या मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देंगे?
वसीम बोले- सनोज ने कोई फिल्म नहीं की, लोगों का पैसा लेकर भागे: एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि सनोज मिश्रा फ्रॉड हैं. आज तक उन्होंने कोई फिल्म नही बनाई है. लोगों का पैसा लेकर भागे हैं. मोनालिसा को लेकर 'द मणिपुर डायरी' बनाने का दावा झूठा है. जितेंद्र नारायण ने आगे कहा है कि सनोज मिश्रा ने भोले-भाले आदिवासी परिवार की मासूमियत का फायदा उठाया है. परिवार ने मोनालिसा को उनके हवाले कर के बहुत बड़ी गलती की है.
सनोज मिश्र ने वीडियो जारी कर दिया जवाब: डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इसके बाद एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा है-महाकुंभ में एक बंजारन वायरल हुई थी मोनालिसा, जो वहां पैसा कमाने गई थी. कर्ज लेकर के पिता ने सामान खरीदकर उसे भेजा था. वायरल होने के बाद उसका काम करना मुश्किल हो गया. उसके साथ अभद्रता होने लगी. उस समय उसका किसी ने साथ नहीं दिया. मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए. जो मेरे पास था सिनेमा, उसमें उसे किरदार देकर मैने उसकी मदद दी. मैं उसके घर गया. मुझसे जो कुछ बन सकता था किया और करता रहूंगा. मोनालिसा अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ मेरे पास दिल्ली में रहकर शिक्षा ले रही है.
वसीम पर बोला हमला: वसीम रिजवी का नाम लिए बिना सनोज ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जिन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की और मेरे साथ धोखा किया है. उनपर मैंने केस कर रखा है. अब उनके पेट में दर्द हो रहा है. मैं ऐसे लोगों का नाम भी लेना गुनाह समझता हूं. वह कभी बोलते हैं कि हिंदू हो गया हूं, कभी कुछ कहते हैं, उनका कोई चरित्र नहीं है. इनको मीडिया में लाइम लाइट में आना है. कुछ ना कुछ बोलना है, ताकि लोग जानें. जल्दी से राज्यसभा सदस्य बना दें. इस चक्कर में कोई मौका जाने नहीं देता. एक बहुत अच्छे मकसद के लिए मैं मोनालिसा को लेकर के आया हूं. उसपर काम कर रहा हूं. पूरे देश का बंजारा समुदाय, गरीबों का प्यार मेरे पास है. ऐसे में वह कह रहे हैं मैंने कोई फिल्म नहीं बनाई. अगर मैने नहीं नहीं बनाई तो तुमने कौन सी फिल्म बनाई है.
उन पर रेप का केस, मेरा चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर रहे: सनोज मिश्रा ने कहा कि वसीम रिजवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन पर बलात्कार समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसा व्यक्ति जो खुद गुनाहों के दलदल में है, मेरा चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर रहा है. यह शर्मनाक है. यह सिर्फ नौटंकी है, अपने को बचाने के लिए .अपने गुनाहों को छुपाने के लिए. सनोज मिश्रा कुछ अच्छा करते हैं तो उनकी पेट में दर्द होता है. पहले भी ऐसे कर चुके हैं. मेरे पैसे हड़प लिए, मेरे ऊपर हमला करवाया.
मोनालिसा साढ़े पंद्रह साल की, मेरी बेटी 18 की: सनोज ने कहा कि मोनालिसा की उम्र केवल साढ़े 15 साल है. मेरी बेटी की उम्र 18 साल है. बच्ची है अभी वह. उसका जिस तरह से लोग कभी सलमान खान के नाम के साथ नाम जोड़ते हैं, कभी कुछ डालते हैं सोशल मीडिया पर, तकलीफ होती है. मुझ पर आरोप है कि मैंने कई लड़कियों के साथ धोखा किया, तो जिनके साथ मैंने धोखा किया, वह लड़कियां कहां गई ? अगर मैंने कोई गुनाह किया है तो मुझे फांसी पर चढ़ जाना चाहिए था. मेरे दामन पर अगर एक भी दाग लगा हो तो मैं फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दूंगा. फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए देवालय है. जिस तरह से बॉलीवुड में नेपोटिज्म है उसे मैं तोड़ना चाहता हूं. दिखाना चाहता हूं कि एक बंजारन माला बेचने वाली गरीब लड़की भी एक्ट्रेस बन सकती है और फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना सकती है. यह अपने आप में बॉलीवुड के लिए एक तमाचा होगा .
मोनालिसा के साथ आठ बंजारे: सनोज मिश्रा ने कहा है कि मोनालिसा अकेले नहीं है. मोनालिसा के साथ उसके बड़े पापा-मम्मी सहित आठ बंजारे दिल्ली में रह रहे हैं. हमारा मकसद सिर्फ मोनालिसा को आगे बढ़ाना है. मैं इन्वेस्टमेंट कर रहा हूं. उस पर समय दे रहा हूं. चार-चार लोगों से प्रशिक्षित कर रहे हैं तो सिर्फ यही मकसद है की एक लड़की जो आगे बढ़ना चाहती है वह आगे बढ़ जाए. मेरे साथ जनता का प्यार है, गरीबों का प्यार है, मैं इसे करके रहूंगा.
यह भी पढ़ें :