रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने सीएम ममता बनर्जी के वक्फ संसोधन अधिनियम पर दिए गए बयान की आलोचना की है. विष्णु देव साय ने कहा कि संसद के द्वारा जो कानून पारित किया जाता है वो पूरे देश के लिए होता है. सभी राज्यों को इसका पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये बातें डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले ''जय भीम पदयात्रा'' में शामिल होने के दौरान कही.
ममता बनर्जी के बयान की आलोचना: दरअसल बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनके शासन में राज्य में "फूट डालो और राज करो" की नीति नहीं चलेगी. मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ संशोधन अधिनियम से दुखी हैं. ममता बनर्जी ने इसके साथ ही ये भी कहा था कि लोग किसी भी तरह के राजनीतिक उकसावे में नहीं आएं. बंगाल में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. ममता ने कहा कि जियो और जीने दो का संदेश हम देते हैं.
सीएम साय ने क्या कहा: मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर दलित परिवार में पैदा हुए इसके बावजूद उन्होने तरक्की का रास्ता खोजा और उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए. देश और समाज के लोगों की सेवा की. साय ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता देश और संविधान की बात करते हैं. कांग्रेस ने खुद कई बार संविधान को खत्म करने की कोशिश की. 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी
(सोर्स एएनआई)