रायपुर: संसद के बजट सत्र से वक्फ बिल पास हो चुका है. परसों लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा से यह बिल पास हुआ है. इस बिल पर देश भर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोगों ने इसका स्वागत किया है. कई लोग इसके विरोध में है. अब छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है.
"पीएम को लिखेंगे पत्र": सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सलीम राज ने कहा कि वह इस मसले पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज के लिए लाया गया है. ठीक उसी तरह हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए.
वक्फ बिल मुसलमान की तरक्की उम्मीद और शिक्षित करने का बिल है. वक्फ बिल का विरोध करने वाले समाज के कुछ ठेकेदार और कुछ मुतवली है. बाकी सभी लोग इस बिल का स्वागत कर रहे हैं.- सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
"वक्फ बिल मुसलमानों की तरक्की का बिल": छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि "वक्फ बिल जो आया है वह मुसलमान की तरक्की का बिल है. मुसलमान की उम्मीदों का बिल है. मुसलमान को शिक्षित करने का बिल है. लेकिन जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह ऐसे लोग हैं जो समाज के कुछ ठेकेदार और कुछ मुतवली हैं. बाकी वर्ग इस बिल का स्वागत कर रहे हैं. जो कब्जा धारी है और जिनकी रोजी-रोटी बंद हो रही है, वही लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बिल को लाए हैं. भारतीय जनता पार्टी मुसलमान के हित में बिल को लाई है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. सिर्फ मुसलमान की तरक्की होनी चाहिए. विकास होना चाहिए तो इसका स्वागत करना चाहिए. वक्फ बिल आने से दरगाह इमामबाड़ा और मस्जिद को कोई तकलीफ नहीं है. जो वक्फ की प्रॉपर्टी में कब्जा किए थे उनके लिए यह कानून बनाया गया है-सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
सनातन बोर्ड के गठन की मांग: सलीम राज ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के आने से गरीब तबके के मुसलमान की तरक्की होती है. इस प्रकार सनातन बोर्ड की भी गठन होनी चाहिए. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे.
सनातन बोर्ड बनने से जो गरीब हिंदू भाई हैं उनके लिए फायदे वाला रहेगा. आर्थिक तंगी के चलते गरीब बच्चे शिक्षित नहीं हो पा रहे हैं. एक धर्मस्व विभाग बहुत बड़ा होने के कारण ध्यान नहीं दे पाता. ऐसे में सनातन बोर्ड बनने से मंदिर और मठ की देखरेख होगी.-सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
सलीम राज ने आगे कहा कि इसके साथ ही प्रॉपर व्यवस्था हो सकेगी. ऐसी जगह पर जो कब्जा हो रहा है वह बंद हो जाएगा. इस वजह से सनातन बोर्ड बनना चाहिए है.
प्राचीन मंदिरों की नगरी रायपुर, ऐतिहासिक मंदिर आज भी सुना रहे अपनी गाथा
बालोद में ग्रामीणों और हड़ताली मजदूरों के बीच हिंसक झड़प, दोनों पक्षों के खिलाफ FIR