अजमेर: कर्नाटक में वक्फ बिल को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो बनाकर जारी करने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद को अजमेर में गिरफ्तार किया गया है. कर्नाटक पुलिस ने अजमेर पुलिस को उसके अजमेर में होने की लोकेशन दी थी, जिसके आधार पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया है.
कर्नाटक राज्य के दावणगेरे में नगर निकाय में पूर्व पार्षद और कांग्रेस के नेता कबीर खान को अजमेर में पकड़ा है. कबीर खान पर वक्फ बिल को लेकर हिंसा भड़काने का वीडियो जारी करने का आरोप है. वीडियो को लेकर लोगों में काफी आक्रोश फैल गया.
पढ़ें : मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला, कहा- 'देश का सर्वनाश करने वाला था वक्फ बिल' - WAQF BILL
वीडियो के माध्यम से कांग्रेस नेता कबीर खान ने युवाओं को सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और सड़कों पर उतरकर कानून का विरोध करने के लिए उकसाया और जान की कुर्बानी सरीके भड़काऊ बयान दिए. इसके अलावा कबीर खान ने यह भी कहा कि पोस्टर और याचिकाओं से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. केवल विनाश ही होगा.
कर्नाटक पुलिस से पूर्व पार्षद कबीर खान की लोकेशन अजमेर में मिली थी. कबीर खान को पकड़ लिया गया है और उसे कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया गया है. प्रकरण में कर्नाटक पुलिस ही जांच कर रही है. अजमेर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कर्नाटक पुलिस का सहयोग किया था. कर्नाटक पुलिस आरोपी कबीर खान को लेकर रवाना हो गई है. - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजमेर सिटी.