पटना: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदन में पास हो गया है. जनता दल यूनाइटेड ने इस बिल का समर्थन किया था. अब इसको लेकर बिहार में सियासत देखने को मिल रही है. आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर अल्पसंख्यक समाज के आरजेडी नेता अरिफ जलानी ने लगाया है और इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को गिरगिट बताया गया है.
पोस्टर में क्या लिखा है?: आरजेडी कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए इस पोस्ट में लिखा गया है, " गिरगिट रंग बदलता था. ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ्तार देकर ठगने वाले ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले. वक्फ पर धोखा दिया. एनआरसी पर भी वही किया. साथ ही आरजेडी ने अपने एक्स के ऑफिशयल अकाउंट से पोस्ट कर नीतीश कुमार को आरएसएस सर्टिफाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार बताया है.
RSS सर्टिफ़ाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार!#waqf #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/RscPaClA7d
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 4, 2025
'जनता सबक सिखाएगी': पोस्टर में नीतीश कुमार की तीन तस्वीर दिखाई गई है. एक तस्वीर में नीतीश कुमार टोपी पहने हुए हैं और इबादत कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार भगवा कलर की ड्रेस पहने नजर आते हैं. तीसरी तस्वीर में नीतीश कुमार को आरएसएस का ड्रेस और टोपी पहने हुए दिखाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के बदलते चोले का जिक्र किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी. सब याद रखा जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?: इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक कहते है कि यह पोस्टर सही लगाया गया है. नीतीश कुमार पहले कहते थे कि वह मुसलमान के हितैषी हैं. मुसलमान के लिए उन्होंने काम किया है लेकिन वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल का जिस तरह से इन्होंने समर्थन किया है, वह बहुत गलत किया है.
"नीतीश कुमार अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं. अब वह भाजपा के गोद में चल गए हैं और भगवा रंग में रंग गए हैं. इसीलिए उन्हें वक्फ बोर्ड संशोधन बिल में क्या है, क्या नहीं नजर नहीं आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी का साथ उन्होंने दिया है जो कि पूरी तरह से गलत है."- हारून रशीद मल्लिक, कांग्रेस प्रवक्ता

नीतीश की सेक्युलर छवि पर डेंट मारने की कोशिश!: बिहार में इस साल ही विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर अपने वोट बैंक पर है. इसमें मुस्लिम वोट बैंक भी अहम है. क्योंकि बिहार में मुसलमानों का वोट प्रतिशत 17.70 है.इधर वक्फ संशोधन विधयक को लेकर आरजेडी नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि में डेंट मारने की कोशिश कर रही है. मुसलमान वोटरों को संदेश देने की कोशिश है कि उनके हिमायती नीतीश नहीं बल्कि आरजेडी है. बता दें कि वक्फ बिल दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) से पास हो गया है. राज्यसभा में पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े हैं. अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून का रूप ले लेगा.
ये भी पढ़ें
नीतीश के ज्यादातर मुस्लिम नेताओं के सुर हुए बगावती, सवाल- क्या दो फाड़ में बंट जाएगी JDU