ETV Bharat / state

बिहार में कितनी है वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी ? 25% जमीन पर है अवैध कब्जा - WAQF AMENDMENT BILL

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद बिहार में वक्फ बोर्ड की पॉपर्टी को लेकर बहस शुरू हो गई है.

बिहार वक्फ बोर्ड
बिहार वक्फ बोर्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 3, 2025 at 7:55 PM IST

4 Min Read

पटना: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बहस गरम है. बिहार में सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के अधीन अरबों रुपये संपत्तियां हैं. कुछ संपत्तियों पर विवाद है. इन मामलों की सुनवाई वक्फ ट्रिब्यूनल और पटना हाई कोर्ट में चल रही है. इस संशोधन बिल का अल्पसंख्यक समुदाय और इमारत-ए-शरिया ने इसका खुलकर विरोध किया है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 2900 वक्फ स्टेट: सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास बिहार में 2900 वक्फ स्टेट और साढ़े सात हजार बीघा जमीन है. वक्फ बोर्ड के 25% जमीन पर कब्जा भी है. सर्वे नहीं होने के कारण कहां कितनी जमीन है उसका सही आकलन नहीं हुआ है.

बिहार वक्फ बोर्ड (ETV Bharat)

25% जमीन पर है अवैध कब्जा: पूरे देश में वक्क बोर्ड के पास लगभग 9 लाख एकड़ जमीन है. अगर बिहार की बात करे तो शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड दोनों को मिलकर बोर्ड के लगभग 9000 एकड़ जमीन है. बिहार में वक्फ बोर्ड के पास अरबों रुपये की जमीन है. 25% भूखंड पर अवैध कब्जा है. अवैध कब्जा सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्तर पर है.

पटना हाईकोर्ट में 300 केस पेंडिंग: बिहार में अकेले सुन्नी वक्फ के पास 2900 स्टेट है और केवल पटना में तीन सौ के पार है. इनमें 300 संपत्तियों को लेकर वक्फ ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट में केस पेंडिंग है. 95% केस में जीत मिली है क्योंकि अतिक्रमणकारियों के पास कोई प्रमाण नहीं है.

बिहार वक्फ बोर्ड
बिहार वक्फ बोर्ड (ETV Bharat)

"अभी राज्य के अंदर सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से आंकड़ा सही-सही सामने नहीं आ सका है. बड़ी संख्या में भूखंड पर भू माफिया का कब्जा है. पटना उच्च न्यायालय और ट्रिब्यूनल में लगभग 300 केस पेंडिंग है. 95% केस में हमारी जीत होती है क्योंकि अतिक्रमणकारियों के पास कोई प्रमाण नहीं होता है." -मोहम्मद इरशाद उल्लाह,अध्यक्ष, सुन्नी वक्फ बोर्ड

शिया वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के मुताबिक बिहार के अंदर कुल मिलाकर 327 वक्फ स्टेट है. शिया वक्फ बोर्ड के पास बिहार में कुल मिलाकर 2000 एकड़ के आसपास जमीन है. शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा भी है सैयद अफजल अब्बास के मुताबिक राज्य के अंदर ट्रिब्यूनल में 138 मामले विचाराधीन है जबकि 36 मामले हाईकोर्ट मे लंबित है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

डाक बंगला चौराहे पर भी है अवैध कब्जा: राजधानी पटना में भी वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों की संपत्ति है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी डाक बंगला चौराहे की संपत्ति का जिक्र लोकसभा में किया. शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद इरशाद ने कहा कि पटना सहित कई जगहों पर भू माफियाओं ने करीब 17 बीघा जमीन पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं.

"डाक बंगला चौराहे पर लगभग 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है. 146 कब्जाधारी कानूनी लड़ाई भी हार चुके हैं और अब जिस किसी ने अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें आने वाले दिनों में जमीन से बेदखल होना पड़ेगा." - मोहम्मद इरशाद, अध्यक्ष, शिया वक्फ बोर्ड

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार वक्फ स्टेट में शामिल कब्रिस्तान भी हैं. राज्य के अन्दर सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. बिहार में 9273 कब्रिस्तान चिह्नित किए गए हैं. जिसमें कि 8774 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है जबकि 367 कब्रिस्तानों की घेराबंदी चल रही है. वहीं 132 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम चल रहा है.

लोकसभा में बिल पारित: लोकसभा में बहुमत के आधार पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पारित कर दिया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो विपक्ष में 232 वोट पड़े. राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन बिल विधेयक का रूप ले लेगा और इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

इमारत-ए-शरिया ने बिल का किया विरोध: वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया है. इमारत-ए-शरिया ने बिल का विरोध किया है. इस बिल के लागू होने से वक्फ संपत्तियों का सरकारी इस्तेमाल बढ़ेगा और हेरफेर की आशंका भी रहेगी.

ये भी पढ़ें

बिहार वक्फ बोर्ड के पास है 25 हजार बीघा जमीन, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए बेहद गंभीर आरोप - Waqf Board Amendment Bill

नीतीश के ज्यादातर मुस्लिम नेताओं के सुर हुए बगावती, सवाल- क्या दो फाड़ में बंट जाएगी JDU

वक्फ पर JDU में बगावत? गुलाम रसूल बलियावी ने कहा- सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं

पटना: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर बहस गरम है. बिहार में सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के अधीन अरबों रुपये संपत्तियां हैं. कुछ संपत्तियों पर विवाद है. इन मामलों की सुनवाई वक्फ ट्रिब्यूनल और पटना हाई कोर्ट में चल रही है. इस संशोधन बिल का अल्पसंख्यक समुदाय और इमारत-ए-शरिया ने इसका खुलकर विरोध किया है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 2900 वक्फ स्टेट: सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास बिहार में 2900 वक्फ स्टेट और साढ़े सात हजार बीघा जमीन है. वक्फ बोर्ड के 25% जमीन पर कब्जा भी है. सर्वे नहीं होने के कारण कहां कितनी जमीन है उसका सही आकलन नहीं हुआ है.

बिहार वक्फ बोर्ड (ETV Bharat)

25% जमीन पर है अवैध कब्जा: पूरे देश में वक्क बोर्ड के पास लगभग 9 लाख एकड़ जमीन है. अगर बिहार की बात करे तो शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड दोनों को मिलकर बोर्ड के लगभग 9000 एकड़ जमीन है. बिहार में वक्फ बोर्ड के पास अरबों रुपये की जमीन है. 25% भूखंड पर अवैध कब्जा है. अवैध कब्जा सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्तर पर है.

पटना हाईकोर्ट में 300 केस पेंडिंग: बिहार में अकेले सुन्नी वक्फ के पास 2900 स्टेट है और केवल पटना में तीन सौ के पार है. इनमें 300 संपत्तियों को लेकर वक्फ ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट में केस पेंडिंग है. 95% केस में जीत मिली है क्योंकि अतिक्रमणकारियों के पास कोई प्रमाण नहीं है.

बिहार वक्फ बोर्ड
बिहार वक्फ बोर्ड (ETV Bharat)

"अभी राज्य के अंदर सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से आंकड़ा सही-सही सामने नहीं आ सका है. बड़ी संख्या में भूखंड पर भू माफिया का कब्जा है. पटना उच्च न्यायालय और ट्रिब्यूनल में लगभग 300 केस पेंडिंग है. 95% केस में हमारी जीत होती है क्योंकि अतिक्रमणकारियों के पास कोई प्रमाण नहीं होता है." -मोहम्मद इरशाद उल्लाह,अध्यक्ष, सुन्नी वक्फ बोर्ड

शिया वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के मुताबिक बिहार के अंदर कुल मिलाकर 327 वक्फ स्टेट है. शिया वक्फ बोर्ड के पास बिहार में कुल मिलाकर 2000 एकड़ के आसपास जमीन है. शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा भी है सैयद अफजल अब्बास के मुताबिक राज्य के अंदर ट्रिब्यूनल में 138 मामले विचाराधीन है जबकि 36 मामले हाईकोर्ट मे लंबित है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

डाक बंगला चौराहे पर भी है अवैध कब्जा: राजधानी पटना में भी वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों की संपत्ति है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी डाक बंगला चौराहे की संपत्ति का जिक्र लोकसभा में किया. शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद इरशाद ने कहा कि पटना सहित कई जगहों पर भू माफियाओं ने करीब 17 बीघा जमीन पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं.

"डाक बंगला चौराहे पर लगभग 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है. 146 कब्जाधारी कानूनी लड़ाई भी हार चुके हैं और अब जिस किसी ने अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें आने वाले दिनों में जमीन से बेदखल होना पड़ेगा." - मोहम्मद इरशाद, अध्यक्ष, शिया वक्फ बोर्ड

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार वक्फ स्टेट में शामिल कब्रिस्तान भी हैं. राज्य के अन्दर सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. बिहार में 9273 कब्रिस्तान चिह्नित किए गए हैं. जिसमें कि 8774 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है जबकि 367 कब्रिस्तानों की घेराबंदी चल रही है. वहीं 132 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम चल रहा है.

लोकसभा में बिल पारित: लोकसभा में बहुमत के आधार पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पारित कर दिया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो विपक्ष में 232 वोट पड़े. राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन बिल विधेयक का रूप ले लेगा और इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

इमारत-ए-शरिया ने बिल का किया विरोध: वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया है. इमारत-ए-शरिया ने बिल का विरोध किया है. इस बिल के लागू होने से वक्फ संपत्तियों का सरकारी इस्तेमाल बढ़ेगा और हेरफेर की आशंका भी रहेगी.

ये भी पढ़ें

बिहार वक्फ बोर्ड के पास है 25 हजार बीघा जमीन, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए बेहद गंभीर आरोप - Waqf Board Amendment Bill

नीतीश के ज्यादातर मुस्लिम नेताओं के सुर हुए बगावती, सवाल- क्या दो फाड़ में बंट जाएगी JDU

वक्फ पर JDU में बगावत? गुलाम रसूल बलियावी ने कहा- सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.