नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बुधवार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को चर्चा और पारित करने के लिए पेश कर दिया गया है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और संसद में पूरी कार्यवाही के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में दिल्ली भाजपा प्रदेश के अलग-अलग मोर्चा के द्वारा आज अलग-अलग गोल चक्कर पर वक्फ बिल के समर्थन में प्ले कार्ड दिखाए गए.
दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा भी अलग-अलग जगह पर प्लेकार्ड दिखाए गए. दिल्ली के अशोका रोड गोल चक्कर, विजय चौक, रेल भवन गोल चक्कर, एक ही समय पर तमाम गोल चक्कर पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने महिला नेताओं ने मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ बोर्ड के समर्थन में प्ले कार्ड दिखाए है.
दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश अब्बासी के नेतृत्व में समर्थन किया है. दिल्ली बीजेपी नेताओं का कहना है कि वक़्फ़ बोर्ड को कब्जा माफिया से मुक्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. आज वक़्फ़ बिल लोकसभा में पेश होने से पहले ही संसद के आस पास क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शुक्रिया लिखा हुआ बोर्ड लेकर प्रदर्शन करते दिखे.
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बुधवार को संसद में गरमा-गर्म बहस हो रही है. क्योंकि विपक्षी दल वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और साफ कर दिया है कि पूरी कार्यवाही के दौरान सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. यही नहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.
यह भी पढ़ें: