हरिद्वार: उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक मान्यता वाले देवी मंदिर हैं. उन्हीं देवी मंदिरों में से एक सिद्धपीठ मां सुरेश्वरी देवी का मंदिर भी है. ये मंदिर हरिद्वार जिले में स्थित है. मां आदि शक्ति को समर्पित इस मंदिर में भक्तों की अगाध श्रद्धा है. नवरात्रि पर तो यहां भक्तों का मजमा लगा रहता है. सनातन धर्म के जो अनुयायी हरिद्वार आते हैं, वो माता सुरेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन करने अवश्य जाते हैं. माता के इस मंदिर की गणना प्रसिद्ध सिद्धपीठों में की जाती है जिसका उल्लेख स्कंपुराण के केदारखंड में भी मिलता है.
सीएम धामी ने मां सुरेश्वरी देवी का वीडियो शेयर किया: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिद्धपीठ मां सुरेश्वरी देवी मंदिर का वीडियो शेयर करके श्रद्धालुओं से यहां दर्शन करने का आग्रह किया है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-
सिद्धपीठ माँ सुरेश्वरी देवी का मंदिर जनपद हरिद्वार में स्थित है। यह मंदिर माँ आदिशक्ति भगवती को समर्पित है। नवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। अपने हरिद्वार भ्रमण के दौरान अनेक श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र माँ सुरेश्वरी देवी के दर्शन अवश्य करें। pic.twitter.com/ItO2a81cRS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 16, 2025
'सिद्धपीठ माँ सुरेश्वरी देवी का मंदिर जनपद हरिद्वार में स्थित है। यह मंदिर माँ आदिशक्ति भगवती को समर्पित है। नवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। अपने हरिद्वार भ्रमण के दौरान अनेक श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र माँ सुरेश्वरी देवी के दर्शन अवश्य करें।'
हरिद्वार में है मां सुरेश्वरी देवी का मंदिर: आइए अब हम आपको बताते हैं कि असर में सिद्धपीठ मां सुरेश्वरी देवी का मंदिर हरिद्वार जिले में कहां है और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है. मां दुर्गा का यह मंदिर हरिद्वार में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के वन में स्थित है. माता का ये मंदिर सुरकूट पर्वत पर रानीपुर के घने जंगल में स्थित है. मां दुर्गा और देवी भगवती को समर्पित ये मंदिर बहुत प्राचीन है.
सिद्धपीठ मां सुरेश्वरी देवी का मंदिर कैसे पहुंचें? सिद्धपीठ मां सुरेश्वरी मंदिर के दर्शन करने के लिए आपको हरिद्वार आना होगा. हरिद्वार रेल और बस यातायात से जुड़ा हुआ है. यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर जौलीग्रांट एयरपोर्ट है. हरिद्वार के मुख्य शहर से मंदिर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है. आप टैंपो या टैक्सी बुक करके आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
ये है धार्मिक मान्यता: मां सुरेश्वरी देवी के मंदिर में कामना करने से मनचाही मुराद पूरी होती है. ऐसी भी मान्यता है कि मां सुरेश्वरी देवी के दर्शन से चर्म एवं कुष्ठ रोगी निरोगी हो जाते हैं.
(ये लेख धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है)
उत्तराखंड के इन मंदिरों के बारे में भी पढ़ें:
- आलौकिक शक्तियों से परिपूर्ण है द्वाराहाट का विभांडेश्वर मंदिर, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो
- उत्तराखंड में है दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर, पंच केदार में से है एक
- उत्तराखंड में बादलों के बीच है गणेश भगवान के बड़े भाई का मंदिर, ऐसे पहुंचें कार्तिक स्वामी मंदिर
- स्फटिक शिवलिंग वाला उत्तराखंड का अनोखा शिव मंदिर, यहां नहीं लेते दान, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो
- क्या आप गए हैं मां गंगा के मायके, कल पीएम मोदी ने यहां की पूजा, आज सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो
- त्रियुगीनारायण में विवाह बंधन में बंधे थे देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती, तीन युगों से प्रज्वलित है यज्ञ कुंड की अग्नि
- पिथौरागढ़ में है न्याय की देवी का मंदिर, 5वीं पुश्त तक का मिलता है इंसाफ, सीएम धामी ने शेयर किया वीडियो
- भगवान शिव को समर्पित है पिथौरागढ़ का थल केदार मंदिर, सीएम धामी ने वीडियो किया शेयर
- नीम करोली बाबा ने बनवाया था नैनीताल का हनुमान गढ़ी मंदिर, सीएम धामी ने पोस्ट किया वीडियो
- बागेश्वर में गोमती के तट पर है बैजनाथ मंदिर, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए किया आमंत्रित
- कनखल दक्षेश्वर महादेव मंदिर का है पौराणिक महत्व, माता सती और भगवान शिव से जुड़ी ये है कथा