सासाराम: बिहार के रोहतास में रामनवमी से ठीक पहले कुत्ते और बकरी के कारण विवाद को लेकर ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. जिस वजह से गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने हालात पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. अबतक दोनों पक्षों से 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कुत्ते और बकरी की लड़ाई के बाद बवाल: असल में नासरीगंज के मरोझीया गांव में एक पालतू कुत्ते ने एक बकरी को काट लिया था. इसके बाद बकरी के मालिक ने कुत्ते की पिटाई कर दी. जिससे कुत्ता का मालिक नाराज हो गया और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से पथराव करना शुरू कर दिए. पथराव में कई लोगों का सिर फट गया है.
#नासरीगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में रोहतास पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है ।#रोहतास पुलिस आम जनों से अपील करती है कि किसी भी भ्रामक
— Rohtas Police (@RohtasPolice) April 2, 2025
पत्थरबाजी में कई लोग घायल: लोग अपने घरों की छत के ऊपर से भी पत्थरबाजी करने लगे. जिस वजह कई अन्य लोगों को भी चोट लगी है. वहीं सूचना मिलने पर नासरीगंज के अलावे आसपास के थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है. दोनों पक्षों से 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसके बाद भी गांव में तनाव बना हुआ है.
"मोहल्ले में ही एक परिवार ने कुत्ता पाल रखा है. कुत्ते ने बकरी को काट लिया. घर वालों से शिकायत की गई तो उल्टे भड़क गए और बच्चे की पिटाई कर दी. इसी को लेकर मामला बढ़ गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. गांव में पुलिस भी आई है और छापेमारी कर रही है."- ग्रामीण
क्या बोले एसपी?: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं, उनको छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढे़ं: स्वर्ण कारोबारी की हत्या के बाद रोहतास में बवाल, नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव और पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज