अमरोहा : भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में निकाली गई बाइक रैली में जमकर लात-घूसे चले. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. रैली में विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर और नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें तीन नामजद हैं, जबकि एक अज्ञात है. गुरुवार दोपहर स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से नगर में बाइक रैली निकाली जा रही थी.
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पैदल चल रहे थे : भाजपा के जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और विधायक महेंद्र खड़गवंशी एक ही बाइक पर बैठे हुए थे. उनके दाएं तरफ भाजपा का झंडा लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवम चौधरी और जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल पैदल चल रहे थे.
चाकू से किया हमला : दाईं दिशा में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल थे. रैली के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवम चौधरी को एक बाइक का पहिया लग गया. इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में नोकझोंक शुरू हो गई. कहासूनी लात-घूंसे में बदल गई. शिवम चौधरी का आरोप है कि उनपर चाकू से भी हमला किया गया.
चार के खिलाफ दी तहरीर : मौके पर मौजूद विधायक और उनके गनर ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया. वरिष्ठ नेताओं ने भी विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवम चौधरी ने गंभीर धाराओं में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकार दीप कुमार पंत ने बताया कि शिवम चौधरी की तहरीर पर तीन लोग- गौरव अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, दीक्षित शर्मा और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.