हिसार: नारनौंद के कौथ कलां के सैकड़ों लोगों ने हिसार के लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. कौथ कलां पीर डेरे के बाबा शुक्राई नाथ के खिलाफ लोगों ने रोष जाहिर किया और लघु सचिवालय में पैदल मार्च निकाला है. इस पैदल मार्च में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. लोगों की डीसी से मांग है कि महंत को डेरे से हटाए. बाबा पर आरोप है कि वहां महिलाओं को जबरन नचाया जाता है.
ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाया कि बाबा ने सरपंच की बेटी के हाथ पर लिख दिया कि तेरा बाप कंजूस है. करीब एक महीने पहले भी गांव कौथ कलां में ग्राम सभा की बैठक में दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके बाद अब ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा.
लघु सचिवालय तक निकाला पैदल मार्च : प्रदर्शन में शामिल हुए सुरेश कोथ, पूर्व सरपंच अनिल संधू, कृष्णा फौजी, रघबीर पहलवान, पाल फौजी, रवि कुमार, चंद्रभान, रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएयू गेट नंबर चार से लघु सचिवालय परिसर तक पैदल मार्च निकाला गया है. डेरे को खाली कराने की मांग है. एक माह पहले महंत ने सरपंच की छह साल की बेटी के हाथ पर लिख दिया तेरा बाप कंजूस है. इससे ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई हैं. जो महंत सरपंच की बेटी के हाथ पर ऐसा लिखता है, वह पूरे गांव की महिलाओं और बेटियों की कितनी इज्जत करता होगा आप अंदाजा लगा लो. हमने चौकी में एक महीने पहले शिकायत दी थी. आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन : प्रदर्शनकारियों ने हाथों में 'महंत शुक्राई नाथ को हटाओ' लिखे स्लोगन थे. ग्रामीण रोष जताते हुए लघु सचिवालय परिसर में काफी देर तक डटे रहे. बाद में डीसी की गैर हाजिरी में सीडीपीओ नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा. किसान नेता सुरेश कोथ ने महंत शुक्राई नाथ पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महंत डेरे में महिलाओं को जबरन नचाते हैं. रात के समय बाहर की महिलाओं को डेरे में रखते हैं. यह डेरे की परंपरा के खिलाफ है.

क्या बोले महंत बाबा ? : महंत शुक्राई नाथ ने कहा कि मठ के किनारे लगती अन्य जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था. उस कब्जे वाली जमीन को हटाया गया था. कुछ लोगों ने डेरे की जमीन कब्जाई हुई थी. इस मामले में अधिकारियों को शिकायत दी थी. बाद में ये कब्जे हटाए गए थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के जबरन नचाने के आरोप बेबुनियाद लगाए जा रहे है. सरपंच की लड़की के हाथ पर लिखने वाली बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, ऐसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड बिल पर बोले अनिल विज- अब देश में वक्फ के नाम पर जमीनों की लूट रुकेगी
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में गर्मी का प्रकोप: भिवानी रहा सबसे गर्म, 4 अप्रैल तक शुष्क रहेगा मौसम