ETV Bharat / state

रतिया में भूंदड़वास के ग्रामीणों ने की भाजपा नेता की पिटाई, सरपंच पर हाथ उठाने से थे खफा - BJP LEADER BEATEN UP IN RATIA

रतिया के पंचायती राज विभाग कार्यालय में गांव भूंदड़वास के ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर दी.

BJP LEADER BEATEN UP IN RATIA
भूंदड़वास के ग्रामीणों ने की भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2025 at 5:54 PM IST

1 Min Read

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया में पंचायती राज विभाग के एसडीओ कार्यालय में शुक्रवार को सरपंच की पिटाई की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर डाली. बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और उसके समर्थकों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष और उसके समर्थकों को छुड़ाकर कार्यालय से बाहर निकाला.

सरंपच ने लगाया पूर्व मंडल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप : गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया कि वो एसडीओ के ऑफिस में बैठा था. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने उसके साथ धक्का मुक्की की फिर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसकी पगड़ी भी उतार दी गई. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वो भी एसडीओ ऑफिस पहुंच गए. उन्होंने धर्मपाल शर्मा व उसके दो समर्थकों की जूतों-चप्पलों से जमकर धुनाई कर डाली.

भूंदड़वास के ग्रामीणों ने की भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई (Etv Bharat)

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत देने की बात कही गई : मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर पूर्व मंडल अध्यक्ष व उसके समर्थकों को छुड़वाया और वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर पुलिस को शिकायत देने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में चलेगी लू, कई जिलों में बारिश की संभावना

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया में पंचायती राज विभाग के एसडीओ कार्यालय में शुक्रवार को सरपंच की पिटाई की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर डाली. बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और उसके समर्थकों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष और उसके समर्थकों को छुड़ाकर कार्यालय से बाहर निकाला.

सरंपच ने लगाया पूर्व मंडल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप : गांव भुंदड़वास के सरपंच सर्वजीत सिंह ने बताया कि वो एसडीओ के ऑफिस में बैठा था. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने उसके साथ धक्का मुक्की की फिर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसकी पगड़ी भी उतार दी गई. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वो भी एसडीओ ऑफिस पहुंच गए. उन्होंने धर्मपाल शर्मा व उसके दो समर्थकों की जूतों-चप्पलों से जमकर धुनाई कर डाली.

भूंदड़वास के ग्रामीणों ने की भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई (Etv Bharat)

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत देने की बात कही गई : मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर पूर्व मंडल अध्यक्ष व उसके समर्थकों को छुड़वाया और वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर पुलिस को शिकायत देने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में चलेगी लू, कई जिलों में बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.