ETV Bharat / state

सीएस सुधांशु पंत के जाते ही कोटपूतली कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने लगाया ताला, बैठे धरने पर - VILLAGERS LOCKED COLLECTORATE

कोटपूतली कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक करने आए सीएस से नहीं मिलने देने के चलते ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया.

Villagers put lock on Collectorate office
कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ग्रामीणों ने लगाया ताला (ETV Bharat Kotputli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 8:40 PM IST

2 Min Read

कोटपूतली: सीएस सुधांशु पंत ने मंगलवार को कोटपूतली कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर सीएस से मिलने पहुंचे ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पाई. जैसे ही सीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना हुए, ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान अधिकारी अंदर ही बैठे रहे.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों की ली थी बैठक: मुख्य सचिव सुधांशु पंत का मंगलवार को भिवाड़ी, कोटपूतली का दौरा था. जहां सबसे पहले भिवाड़ी में बैठक कर क्षेत्र के विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे. दोपहर बाद कोटपूतली में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. मुख्य सचिव के जिला कलेक्टर कार्यालय में आने सूचना लगते ही ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये थे. लेकिन कई घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें सीएस से मिलवाया नहीं गया.

ग्रामीणों ने क्यों लगाया कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ताला, देखें वीडियो (ETV Bharat Kotputli)

पढ़ें: सीएस सुधांश पंत की भिवाड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक: कहा-विभागीय एजेंड़ों और फ्लैगशिप योजनाओं पर हुई चर्चा

अलग कमरे में बैठाया और नही मिलने दिया सीएस से: कोटपूतली जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष उदय सिंह तंवर ने बताया कि वो डीजे कोर्ट को लेकर मुख्य सचिव को एक ज्ञापन देने आए थे. इससे पहले सरपंच, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन भी ज्ञापन देने आये थे. हमसे कहा गया कि अभी रुको. हम तीन घंटे तक इंतजार कराते रहे और सीएस साहब चुपचाप निकल गए. प्रशासन के अधिकारियों से जब लोगों ने पूछा कि आपने हमें मिलाया नहीं, तो कहा सीएस साहब आपसे मिलना नहीं चाहते थे. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये थे, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें अलग कमरे में बैठा दिया. मीटिंग होते ही मुख्य सचिव जयपुर के लिए रवाना हो गए.

कोटपूतली: सीएस सुधांशु पंत ने मंगलवार को कोटपूतली कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर सीएस से मिलने पहुंचे ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पाई. जैसे ही सीएम कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना हुए, ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान अधिकारी अंदर ही बैठे रहे.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों की ली थी बैठक: मुख्य सचिव सुधांशु पंत का मंगलवार को भिवाड़ी, कोटपूतली का दौरा था. जहां सबसे पहले भिवाड़ी में बैठक कर क्षेत्र के विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे. दोपहर बाद कोटपूतली में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. मुख्य सचिव के जिला कलेक्टर कार्यालय में आने सूचना लगते ही ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये थे. लेकिन कई घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें सीएस से मिलवाया नहीं गया.

ग्रामीणों ने क्यों लगाया कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ताला, देखें वीडियो (ETV Bharat Kotputli)

पढ़ें: सीएस सुधांश पंत की भिवाड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक: कहा-विभागीय एजेंड़ों और फ्लैगशिप योजनाओं पर हुई चर्चा

अलग कमरे में बैठाया और नही मिलने दिया सीएस से: कोटपूतली जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष उदय सिंह तंवर ने बताया कि वो डीजे कोर्ट को लेकर मुख्य सचिव को एक ज्ञापन देने आए थे. इससे पहले सरपंच, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन भी ज्ञापन देने आये थे. हमसे कहा गया कि अभी रुको. हम तीन घंटे तक इंतजार कराते रहे और सीएस साहब चुपचाप निकल गए. प्रशासन के अधिकारियों से जब लोगों ने पूछा कि आपने हमें मिलाया नहीं, तो कहा सीएस साहब आपसे मिलना नहीं चाहते थे. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये थे, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें अलग कमरे में बैठा दिया. मीटिंग होते ही मुख्य सचिव जयपुर के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.